- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- ICC T20 World Cup Afghanistan VS Pakistan Live Updates
ICC T20 World Cup Afghanistan VS Pakistan : आसिफ अली के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, चार छक्के जड़ पाकिस्तान को दिलाई 5 विकेट से जीत

हाईलाइट
- पाकिस्तान-148/5(19 ओवर)
- अफगानिस्तान-147/6(20 ओवर)
- प्लेयर आफ द मैच-आसिफ अली
डिजिटल डेस्क, दुबई। कप्तान बाबर आजम (51 रन) के अर्धशतक और आसिफ अली द्वारा सात गेंदों में चार छक्कों की मदद से खेली गई नाबाद 25 रन की तूफानी पारी की मदद से पाकिस्तान ने यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 स्टेज के ग्रुप दो के मुकाबले में अफगानिस्तान को पांच से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी की। पाकिस्तान ग्रुप-दो में तीन जीत से छह प्वॉइंट लेकर टॉप पर काबिज है। 148 रन के स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम एक समय मुश्किल में दिख रही थी लेकिन 'प्लेयर आफ द मैच' आसिफ अली ने 19वें ओवर में चार छक्के जड़कर अपनी टीम को एक ओवर रहते जीत दिलाई।
रिजवान (8 रन) के आउट होने के बाद कप्तान बाबर आजम और फखर जमान ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की। फखर (30 रन) को अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने LBW आउट किया। राशिद ने अपने तीसरे ओवर में मोहम्मद हफीज (10) का विकेट झटककर टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट पूरे किए। इसके बाद बाबर आजम ने 45 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें चार चौके शामिल थे। राशिद (26 रन देकर दो विकेट) ने अपने स्पैल की अंतिम गेंद पर बाबर आजम को बोल्ड कर अपना दूसरा विकेट हासिल किया और मैच को रोमांचक मोड़ पर ला खड़ा किया। आखरी तीन ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 26 रन की जरूरत थी। अनुभवी शोएब मलिक (19 रन, 15 गेंद, एक चौका और एक छक्का) नवीन उल हक की आफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर बल्ला छुआकर विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद को कैच दे बैठे। अंतिम दो ओवर में 12 गेंद में 24 रन की दरकार थी। आसिफ अली के चार छक्कों से पाकिस्तान ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 148 रन बनाकर जीत हासिल की।
इससे पहले पाकिस्तान के शानदार गेंदबाजी आक्रमण के सामने पावरप्ले में चार विकेट विकेट गंवाने के बावजूद अफगानिस्तान की टीम अंत में कप्तान मोहम्मद नबी और गुलबदीन नईब के बीच सातवें विकेट के लिए 45 गेंद में 71 रन की नाबाद साझेदारी की मदद से छह विकेट के नुकसान पर 147 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। नईब (25 गेंद में चार चौके और एक छक्का) और नबी (32 गेंद में पांच चौके) दोनों ने नाबाद 35-35 रन बनाए। इन दोनों की बदौलत अफगानिस्तान ने अंतिम तीन ओवर में 43 रन जोड़े। पाकिस्तान के लिए इमाद वसीम ने दो तो वहीं शाहीन शाह अफरीदी, हैरिस रऊफ, हसन अली और शादाब खान को एक-एक विकेट मिला।
आखरी 30 गेंदों पर पाकिस्तान को जीत के लिए चाहिए 47 रन, बाबर और मालिक क्रीज पर, PAK-101/3(15 ओवर)
मैच अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है और पाकिस्तान की स्थिति मजबूत नजर आ रही है क्योंकि क्रीज पर अभी भी कप्तान बाबर आजम (48 रन, 43 गेंद) बने हुए है, उनका साथ देने आए है पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले अनुभवी शोएब मलिक।
मैच पर पाकिस्तान ने बनाई मजबूत पकड़, PAK-72/1(10 ओवर)
148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आधी पारी तक पाकिस्तान की टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है क्योंकि मात्र एक विकेट खोकर उसने 72 रन बना लिए है। अभी भी पाकिस्तान को जीत के लिए 60 गेंदों पर 76 रन की जरुरत है जबकि अभी भी क्रीज पर कप्तान बाबए आजम (35 रन, 30 गेंद) और फखर जमान (28 रन, 20 गेंद) बने हुए है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की सधी हुई शुरुआत, PAK-38/1(6 ओवर)
148 रन का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की जहां उसके एक विकेट गवां कर स्कोरबोर्ड पर 38 रन लगा दिए है। क्रीज पर कप्तान बाबर आजम (10 रन,14 गेंद ) और फखर जमान (20 रन, 12 गेंद) बने हुए है। पाकिस्तान ने एकमात्र विकेट रिजवान (8 रन) का खोया है जिन्हे मुजीब ने नवीन-उल-हक के हाथों कैच कराया। पाकिस्तान को अभी भी 84 गेंदों पर रन की जरुरत है।
पाकिस्तान के सामने 148 रन का लक्ष्य, AFG-147/6(20 ओवर)
इसे बोलते है कमबैक! निश्चित रूप से क्रिकेट के बेस्ट आखरी पांच ओवर। 76 रन पर 6 विकेट गवाने के बाद टीम को 147 रन तक पहुंचाना, ये कोई कप्तान मोहम्मद नबी (35 रन, 32 गेंद, 5 चौके) और गुलबदीन नाइब (35 रन, 25 गेंद, 4 चौके, एक छक्का) से पूछे। दोनों ने मात्र 43 गेंदों पर 71 रन की साझेदारी कर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
कप्तान के कंधो पर टीम का दारमोदार, AFG-93/6(15 ओवर)
अफगानिस्तान की पारी में आखरी पांच ओवर शेष है जबकि उनके कप्तान मोहम्मद नबी अभी भी क्रीज पर बने हुए। उनका साथ दे रहे है गुलाब्दीन नइब। अगर अफगानिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचना है तो इन दोनों को अंत तक बल्लेबाजी करनी होगी।
10वें ओवर तक अफगानिस्तान की आधी टीम पवेलियन में , AFG-65/5(10 ओवर)
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अफगानिस्तान बल्लेबाजी क्रम को बुरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। अफगानिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है और जबकि उनका स्कोर मात्र 65 रन है।
शुरूआती 6 ओवर में लड़खड़ाई अफगानिस्तान की पारी, AFG-49/4(6 ओवर)
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की बेहद ही खराब शुरुआत रही। पॉवरप्ले में टीम ने 49 रन के अंदर ही 4 विकेट गवां दिए है।
अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला
टीमें:
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (WK), बाबर आजम (C), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रउफ, शाहीन अफरीदी
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (WK), रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (C), असगर अफगान, गुलबदीन नायब, राशिद खान, करीम जनत, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान
पाकिस्तान की नजर जीत की हैट्रिक पर, लेकिन अफगानिस्तान बन सकता है रोड़ा
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करने वाली पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक-दूसरे का सामना करेंगी। पाकिस्तान ने पहले मैच में भारत के खिलाफ 10 विकेट से तो वहीं दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान का टीम कॉम्बिनेशन बहुत अच्छा है, जहां पहले मुकाबले में टीम के शीर्ष क्रम और पेस गेंदबाजी के दम पर तो वहीं दूसरे मैच में तेज गेंदबाजी और मध्यक्रम के दम पर जीत हासिल की थी। बाबर, रिजवान, अनुभवी शोएब मलिक और आसिफ अली ने फॉर्म में होने के संकेत दे दिए है।
उधर, अफगानिस्तान की टीम ने पहले मैच में स्कॉटलैंड को 130 रन के विशाल अंतर से मात देकर, सेमीफाइनल के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है। अगर आज अफगानिस्तान पाकिस्तान को हराने में कामयाब हो जाती है तो भारत के लिए सेमीफइनल का सफर मुश्किल हो जाएगा।
अफगानिस्तान की टीम इस समय शानदार क्रिकेट खेल रही है। स्कॉटलैंड के खिलाफ मुजीब-उर-रहमान ने 5 तो वही राशिद खान ने 4 विकेट झटके थे। उधर बल्लेबाजी में भी जजाई (44 रन), गुरबेज (46 रन) और नजीबुल्लाह (59 रन) ने अच्छी परियां खेली थी।
शेयर बाजार वीकली रिपोर्ट: इस सप्ताह सेंसेक्स 1532 अंक चढ़ा, निफ्टी में 3.49% की बढ़त रही
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लगातार गिरावट के बाद अंततः भारतीय शेयर बाजार ने इस सप्ताह के अंतिम दिन तीव्र तेजी की वापसी दिखायी एवं 16000 निफ्टी के ऊपर बंद रहने में सफल रहा। भारतीय तथा वैश्विक कारकों से सूचकांक में पूरे सप्ताह उठापठक रही। पूरे विश्व में मुद्रास्फिति में वृद्धि हो रही है एवं कंपनियों के प्रॉफिट मार्जिन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। चूंकि शेयर बाजार में बड़ी बिकवाली हुई थी, ओवेरसोल्ड थे, इसलिए एक उछाल की अपेक्षा थी, वो आया भी।
सेंसेक्स भी इस सप्ताह में 1532 अंक अर्थात 2.90 % चढ़ा। बैंक निफ्टी भी मंदड़ियों के प्रभुत्व से मुक्त हो इस सप्ताह 3.49% चढ़ा। क्षेत्र विशेष में निफ्टी मेटल में सर्वाधिक 7.4% तथा उसके पश्चात रियलिटी ,ऑटो में क्रमशः 4 % की वृद्धि हुई। मंदी की बात करें तो निफ्टी आईटी 2.82% टूटा। मिड कैप एवं स्माल कैप लगभग 2%तेज हुए।
इस सप्ताह निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर 11.31 % तेज हुआ जबकि टेक महिंद्रा 5.98% गिरा। इंडिया विक्स 23.10 पर बंद हुआ जो उतारचढ़ाव के मार्केट के बने रहने का संकेत दे रहा है। ओपन इंटरेस्ट डेटा में, कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 17000 निफ्टी तथा उसके पश्चात 16800 पर है। पुट में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 निफ्टी, उसके बाद 15800 निफ्टी पर है।
तकनीक रूप से, निफ्टी ने ट्विजर बॉटम जैसा प्रारूप बनाया है जो मार्केट के इस माह की फ्यूचर ऑप्शन एक्सपायरी तक लघु अवधि में तेजी की संभावना दर्शाता है। दैनिक चार्ट पर भी लोअर बोलिंगर बैंड से तेजी बनी है।मोमेन्टम संकेतक एमएसीडी तथा स्टॉकिस्टिक सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं एवं ओवेरसोल्ड क्षेत्र से पुनर्वापसी की है।हालांकि इंडेक्स अभी भी 50 दिनों के मूविंग एवरेज पर सपोर्ट पाने के लिए संघर्ष कर रहा है।
उतारचढ़ाव के प्रभाव को सीमित करने के लिए लघु अवधि के निवेशकों को ऑप्शन में ट्रेड करने की सलाह है। साप्ताहिक चार्ट पर निफ्टी का सपोर्ट 15700 है एवं तात्कालिक अवरोध 16500, फिर 16700 पर है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32500 तथा अवरोध 36000 पर है।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
ICC T20 World Cup Australia vs SriLanka : डेविड वार्नर की दहाड़ के सामने श्रीलंकाई शेर पस्त, कंगारूओ ने 7 विकेट से जीता मैच
इंडियन प्रीमियर लीग: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर एलिसा हीली ने की महिलाओं के लिए आईपीएल कराने की मांग
टेस्ट क्रिकेट: एशेज में वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया की 4-0 से जीत की भविष्यवाणी की
ICC T20 World Cup WestIndies VS South Africa : साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट से दर्ज की जीत, ऐडेन मारक्रम ने खेली अर्धशतकीय पारी