U-19 WC: पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदकर भारत रिकॉर्ड 7वीं बार फाइनल में, यशस्वी ने जड़ा शतक

U-19 WC: पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदकर भारत रिकॉर्ड 7वीं बार फाइनल में, यशस्वी ने जड़ा शतक
हाईलाइट
  • टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल ने 105 और दिव्यांश सक्सेना ने 59 रन की पारी खेली
  • टीम इंडिया ने पिछली बार 2018 अंडर-19 विश्वकप में भी पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराया था
  • पाकिस्तान के 172 रन के जवाब में भारत ने 35.2 ओवर में बिना विकेट गवाए बनाए 176 रन

डिजिटल डेस्क। यशस्वी जायसवाल (105) के शानदार शतक और दिव्यांश सक्सेना (59) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारतीय अंडर-19 टीम ने आज सेनवेस पार्क मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पाकिस्तान ने भारत के सामने 173 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 35.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए इसे हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही वर्तमान चैंपियन भारत रिकॉर्ड सातवीं बार फाइनल में पहुंचा है। इससे पहले भारतीय टीम 2000, 2008, 2012 और 2018 में चैपियन बनी थी। वहीं 2006 और 2016 में टीम इंडिया को उपविजेता रही थी।

वहीं टीम इंडिया ने अंडर-19 संस्करण में पाकिस्तान को लगातार चौथी बार हराया है। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को अंडर-19 विश्वकप 2012 के क्वार्टर फाइनल में 1 विकेट से, 2014 में ग्रुप मुकाबले में 40 रन से और 2018 अंडर-19 विश्वकप के सेमीफाइनल में हराया था।

दोनों ओपनर ने 176 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की
भारत के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 113 गेंद पर 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 105 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं दिव्यांश सक्सेना ने 99 गेंद पर 6 चौकों की मदद से नाबाद 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 176 रन की पार्टनरशिप की। इस टूर्नामेंट में पहले विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है। साथ ही इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के इतिहास में यह सबसे बड़ी साझेदारी है। यशस्वी और दिव्यांश ने टूर्नामेंट में दूसरी बार शतकीय साझेदारी की। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 115 रन जोड़े थे।

 

 

रोहेल और हैदर ने अर्धशतकीय पारी खेली
पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन उसके कप्तान रोहेल नजीर ने बनाए। उन्होंने 102 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। नजीर के अलावा सलामी बल्लेबाज हैदर अली ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। हैदर अली ने 77 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 56 रन बनाए। मोहम्मद हारिस ने 21 रनों का योगदान दिया। इन तीनों के अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। भारत के लिए सुशांत मिश्रा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। रवि बिश्नोई और कार्तिक त्यागी ने 2-2 विकेट लिए। अथर्व अंकोलेकर और यशस्वी जायसवाल को 1-1 सफलता मिली।

पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक स्पेशल है
सेमीफाइनल में मैन ऑफ द मैच यशस्वी ने कहा कि यह मेरे लिए सपने के साकार होने जैसा है। मैं इसे जीवनभर नहीं भूलूंगा। पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक स्पेशल है। मैंने और दिव्यांश ने पारी को आराम से आगे बढ़ाने का फैसला किया था।

हमारा गेंदबाजी आक्रामण टूर्नामेंट में सबसे बेहतर: गर्ग
भारत के कप्तान प्रियम गर्ग ने कहा कि हम खुश हैं कि फाइनल में पहुंच गए। टूर्नामेंट के शुरुआत से ही हमारा यही लक्ष्य था। इस टूर्नामेंट में सबसे बेहतर हमारा गेंदबाजी आक्रामण है। तेज गेंदबाज और स्पिनर्स का अच्छा कॉम्बिनेशन है। यह पहली बार नहीं जब यशस्वी और दिव्यांश ने बेहतर प्रदर्शन नहीं किया। दोनों पिछले एक साल से साथ खेल रहे हैं। एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं।

Created On :   4 Feb 2020 7:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story