- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- ICC World Cup 2019: Virat Kohli praises rashid khan, Says he is best bowlers
दैनिक भास्कर हिंदी: विराट कोहली ने कहा - राशिद बेहतरीन गेंदबाज, खेलने को हूं तैयार

हाईलाइट
- कोहली ने कहा - वह शानदार गेंदबाज हैं, जिन्हें खेलना आसान नहीं
- वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका से होगा
डिजिटल डेस्क, लंदन। ICC वनडे वर्ल्ड कप से पहले कप्तानों की मीडिया कांफ्रेंस में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान की तारीफ करते हुए कहा है कि, वह शानदार गेंदबाज हैं, जिन्हें खेलना आसान नहीं है। विराट ने कहा कि, वह इस मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज के खिलाफ खेलने को तैयार हैं। मीडिया कांफ्रेंस में कोहली ने राशिद के बारे में पूछे जाने पर कहा, तीन साल हो गए हैं, मैंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें नहीं खेला है। मैं उनके खिलाफ खेलना चाहता हूं। वह बेहतरीन गेंदबाज हैं। उनकी ताकत उनकी तेजी है। बल्लेबाज जब तक सोचता है तब तक गेंद बल्ले पर आ जाती है। साथ ही उनका वैरिएशन भी शानदार हैं। उन्हें पढ़ पाना मुश्किल होता है।
विराट ने कहा कि, राशिद की गेंदों में तेज गेंदबाजों जैसी कला है और यही उन्हें खतरनाक बनाती है। उन्होंने कहा कि, वह तेज गेंदबाज की तरह लगते हैं। इस वर्ल्ड कप में उन्हें खेलने के लिए तैयार हूं। कोहली ने कहा कि, वह वर्ल्ड कप में टीम का कप्तान बनकर काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मेरे लिए वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी करना सम्मान की बात है। सभी टीमें पहला मैच खेलने के लिए उत्साहित हैं। उसके बाद पता चलेगा की हमें टूर्नामेंट में आगे कैसे जाना है और कहां काम करना है।
भारतीय टीम बुधवार को तीसरे वर्ल्ड कप खिताब के लिए लंदन पहुंची। वर्ल्ड कप में भारत को अपना पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। उससे पहले टीम को दो अभ्यास मैच खेलने हैं। भारत को इस वर्ल्ड कप में 16 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ भी खेलना है। कोहली से जब इस हाई वोल्टेज मुकाबले के बारे में पूछा गया थो उन्होंने कहा कि, यह एक आम मैच की तरह है।
विराट ने कहा, मुझे लगता है कि भारत-पाकिस्तान के मुकाबले का सभी को इंतजार रहता है। हम इस बात को हमेशा कहते आए हैं। अगर आप खिलाड़ियों से पूछेंगे तो हमारे लिए यह मैच प्रशंसकों की भावना से अलग है। हां हम भी रोमांच महसूस करते हैं, लेकिन जब आप मैदान में कदम रखते हो तो यह बेहद पेशेवर हो जाता है। उन्होंने कहा, हमारे लिए यह बाकी के मैचों की तरह है जिसे हम जीतना चाहते हैं। हां, यह मैच दबाव लाता है क्योंकि स्टेडियम में माहौल अलग होता है, लेकिन मैदान में जाते ही हमारे लिए यह सिर्फ क्रिकेट का मैच है।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: वर्ल्ड कप से पहले सचिन का इंटरव्यू, जानिए क्या कहा तेंदुलकर ने विराट कोहली के लिए
दैनिक भास्कर हिंदी: इंग्लैंड पहुंची टीम इंडिया, देखें ऐसा रहेगा आगे का शेड्यूल
दैनिक भास्कर हिंदी: वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड रवाना, कोहली ने कहा-दबाव को संभाल पाना सबसे महत्वपूर्ण
दैनिक भास्कर हिंदी: वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज
दैनिक भास्कर हिंदी: वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाज