न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने रचा इतिहास, एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने

Ind vs nz 2nd test: Ajaz Patel became third bowler in the world to take 10 wickets in an innings
न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने रचा इतिहास, एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने
उपलब्धि न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने रचा इतिहास, एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने
हाईलाइट
  • आज के मैच में एजाज ने भारत के सभी 10 विकेट अपने नाम किए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरिज का फाइनल मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहली पारी में जहां भारतीय टीम 325 रनों पर सिमट गई थी। इस मैच में न्यूजीलैंड ने एजाज पटेल ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारत के सभी 10 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। 

इस तरह एजाज ने इतिहास रच दिया। वह टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे और न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं। इसी के साथ उन्होंने भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी की है।

इससे पहले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी 8 बार यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं। वहीं रिचर्ड हैडली का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है। जिन्होंने 5 बार यह उपलब्धि हासिल की है। जबकि तीसरे नंबर पर टिम साउथी हैं, जिन्होंने तीन बार पांच विकेट हासिल किए हैं।

इन खिलाड़ियों ने एक पारी में दस विकेट लिए
जिम लेकर: 10 विकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1956
अनिल कुंबले: 10 विकेट बनाम पाकिस्तान, 1999
एजाज पटेल: 10 विकेट बनाम भारत, 2021 

अपनी इस बड़ी उपलब्धि पर एजाज ने अपनी खुशी का इजहार किया। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में इस उपलब्धि को सपना सच होने जैसा बताया। एजाज ने कहा कि, "मैं बहुत लकी हूं।" गौरतलब है कि एजाज पटेल का जन्म मुंबई में हुआ था। उनकी उम्र महज 8 साल थी जब उनका परिवार न्यूज़ीलैंड शिफ्ट हो गया।

Created On :   4 Dec 2021 8:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story