कॉमनवेल्थ गेम्स में फिर टकराएंगे भारत-पाकिस्तान, हुआ क्रिकेट मैचों के शेड्यूल का ऐलान

India-Pakistan will clash again in Commonwealth Games, schedule of cricket matches announced
कॉमनवेल्थ गेम्स में फिर टकराएंगे भारत-पाकिस्तान, हुआ क्रिकेट मैचों के शेड्यूल का ऐलान
हाई-वोल्टेज मैच कॉमनवेल्थ गेम्स में फिर टकराएंगे भारत-पाकिस्तान, हुआ क्रिकेट मैचों के शेड्यूल का ऐलान
हाईलाइट
  • कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट मैच 29 जुलाई से शुरू होंगे
  • कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम आमने-सामने होगी
  • वर्ष 1998 के बाद क्रिकेट पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल हो रहा है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच फिर एक बार बड़ी टक्कर होने जा रही है। भारतीय टीम पाकिस्तान से बदला लेने के लिए अगले साल अपना दमखम दिखाएगी। लेकिन इस बार यह दमखम पुरुष क्रिकेट टीम नहीं, बल्कि महिला क्रिकेट टीम दिखाएगी। भारतीय टीम साल 2022 में बर्घिघम में पाकिस्तान सहित अन्य टीमों से दो-दो हाथ करती नजर आएगी। बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स समिति ने आज क्रिकेट मैचों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। वर्ष 1998 के बाद क्रिकेट पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल हो रहा है। इस बार महिला टी-20 मैंच आयोजित किए जाएंगे। जिसमें भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया समेत 8 टीमें भाग ले रहे हैं। भारतीय महिला टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।

कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट मैच 29 जुलाई से शुरू होंगे। 8 टीमों को चार-चार के दो गुपों में बांटा है। ग्रुप ए में भारत, ऑस्ट्रेलिया, बारबडोस और पाकिस्तान है, वहीं ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड इंग्लैंड और एक क्वालिफायर टीम भी होगी जिसका फरवरी 2022 में फैसला होगा। दोनों ग्रुप की दो-दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। सेमीफाइनल 6 अगस्त शनिवार को खेले जाएंगे। कॉमनवेल्थ गेम्स का गोल्ड मेडल मैच 7 अगस्त, रविवार को भारतीय समयानुसार रात 9ः30 बजे से खेला जाएगा। उससे पहले कांस्य पदक के लिए दोपहर 3ः30 बजे मैच खेला जाएगा।

इस प्रकार है भारतीय महिला टीम का शेड्यूल

भारत को पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। दूसरा मैच 31 जुलाई को पाकिस्तान से होगा। भारत का अंतिम ग्रूप मैच 3 अगस्त को बारबडोस हो होगा। वहीं इंग्लैंड अपना पहला मैच 30 जुलाई को क्वालिफायर टीम के विरुद्ध खेलेगी। भारतीय टीम अपने सभी मैच बर्मिघम के प्रसिद्ध एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेलेगी। 8 दिनों में 16 मैच खेले जाएंगे।

ओलंपिक में होगी दावेदारी पक्की

कॉमनवेल्थ खेलों में यदि क्रिकेट सफलता के परचम गाड़ता है तो इसे ओलंपिक में सम्मिलित करने का दावा मजबूत होगा। आईसीसी भी वर्ष 2028 में अमेरिका के लॉस एंजेलिस ओलंपिक में टी-20 क्रिकेट को सम्मिलित करने की दावेदारी की तैयारी कर रही है।

 

Created On :   12 Nov 2021 1:44 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story