India vs Australia 4th Test Day 4: 32 साल बाद ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच हराने का मौका, सीरीज जीतने के लिए भारत को बनाने होंगे 324 रन

India vs Australia Live Score 4th Test Day 4 at Brisbane India vs Australia 4th Test latest updates
India vs Australia 4th Test Day 4: 32 साल बाद ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच हराने का मौका, सीरीज जीतने के लिए भारत को बनाने होंगे 324 रन
India vs Australia 4th Test Day 4: 32 साल बाद ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच हराने का मौका, सीरीज जीतने के लिए भारत को बनाने होंगे 324 रन

डिजिटल डेस्क, बिस्बेन। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 4 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से रोहित शर्मा 4* रन और शुभमन गिल 0* क्रीज पर हैं। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 328 रन का टारगेट रखा है। भारत को अब 114 ओवर में पांचवे और अंतिम दिन सीरीज जीतने के लिए 324 रन और बनाने होंगे। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए पहली पारी से मिली 33 रन की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया भारत को 328 रन का टारगेट देने में सफल रहा। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने टेस्ट की पारी में पहली बार 5 विकेट लिए, जबकि शार्दूल ठाकुर ने 4 विकेट अपने नाम किए।

2017-2018 में कंगरुओं को उन्हीं की धरती पर दी थी शिकस्त
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को फरवरी 2017 और दिसंबर 2018 में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शिकस्त दी थी। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2018 में इतिहास रचा था और पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी थी। अब इस टीम ऐसे मैदान पर खेल रही है, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम 32 साल से नहीं हारी है। 

ब्रिस्बेन में 32 साल से अजेय ऑस्ट्रेलिया
ब्रिस्बेन में टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत की तो वह साल 1931 में हुई थी। मेजबान ऑस्ट्रेलिया 32 साल से ब्रिस्बेन में कोई टेस्ट नहीं हारी है। पिछली बार उसे ब्रिस्बेन में नवंबर 1988 में वेस्टइंडीज ने 9 विकेट से हराया था। उसके बाद से अब तक ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में 31 टेस्ट खेले, जिसमें से 24 जीते और 7 ड्रॉ रहे। भारत ने इस मैदान पर अपना पहला टेस्ट 1947 में खेला था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 226 रन से जीत हासिल की थी। भारत ने इसके बाद 1968, 1977, 1991 में भी ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना किया। हालांकि  दिसंबर 2003 में उसने यहां पर ड्रॉ खेला था। इसके बाद 2014 में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से पराजित किया था। भारतीय टीम ने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर अब तक 6 टेस्ट खेले, जिसमें से 5 हारे और एक ड्रॉ कराया है। भारत ने यहां पिछला मैच दिसंबर 2017 में खेला था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट से जीता था।

टीमें इस प्रकार हैं - 
भारत: 
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, टी नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव

ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड

Created On :   18 Jan 2021 8:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story