Ind vs Eng 1st Test, Day 2: बारिश के कारण केवल 33.4 ओवर का खेल हो सका, भारत का स्कोर 125/4

India vs England 1st Test, Day 2, Live from Trent Bridge
Ind vs Eng 1st Test, Day 2: बारिश के कारण केवल 33.4 ओवर का खेल हो सका, भारत का स्कोर 125/4
Ind vs Eng 1st Test, Day 2: बारिश के कारण केवल 33.4 ओवर का खेल हो सका, भारत का स्कोर 125/4
हाईलाइट
  • पहली पारी में इंग्लैंड को भारत ने 183 रन पर रोक दिया था
  • पहली पारी में पहले विकेट के लिए भारत की 97 रन की पार्टनरशिप
  • भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला

डिजिटल डेस्क, ट्रेंट ब्रिज। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन बारिश और खराब रोशनी के कारण केवल 33.4 ओवर का ही खेल हो सका। भारत ने 4 विकेट गंवाकर 125 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन के स्टंप्स तक लोकेश राहुल (57*) और ऋषभ पंत (7*) नाबाद हैं। मैच के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को भारत ने 183 रन पर रोक दिया था। भारतीय टीम अभी 58 रन पीछे है।

दूसरा दिन:
मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने 21 रन से आगे खेलना शुरू किया। पहले दिन रोहित शर्मा 9 रन और लोकेश राहुल 9 रन बनाकर नाबाद रहे थे। लंच से पहले आखिरी ओवर (37.2) में रोहित शर्मा 36 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ओली रॉबिन्सन ने सैम करन के हाथों कैच कराया। रोहित ने अपनी पारी में 6 चौके लगाए। रोहित और राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 97 रन की पार्टनरशिप हुई।

लंच के बाद पुजारा के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा। वे 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें एंडरसन ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया। इसके बाद अगली ही गेंद पर विराट कोहली भी चलते बने। उन्हें भी एंडरसन ने बटलर के हाथों कैच कराया। इसके बाद 112 के कुल स्कोर पर अजिंक्य रहाणे भी रनआउट होकर पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड के लिए एंडरसन ने दो विकेट चटकाए जबकि ओली रॉबिन्सन को एक विकेट मिला।

सबसे पहले 33.1 ओवर में खराब रोशनी के कारण खेल रोकना पड़ा, जिसके बाद अंपायरों ने टी टाइम ले लिया। फिर बारिश आने लगी। भारतीय समयानुसार रात 8ः45 बजे मैच दोबारा शुरू हुआ, लेकिन 1 गेंद के बाद ही खराब रोशनी के कारण फिर से खेल रोकना पड़ा। इसके बाद रात 9ः30 बजे खेल शुरू हुआ। इस बार 2 गेंद के बाद बारिश ने मैच रोक दिया। इसके बाद दूसरे दिन का खेल शुरू नहीं हो सका।

पहला दिन:
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को शुरू हुआ। ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को भारत ने 183 रन पर समेट दिया। पहली पारी में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 64 रन जो रूट ने बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने 29 रन की पारी खेली। भारतीय गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए।

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी को तीन विकेट मिले। वहीं शार्दुल ठाकुर को दो और मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला। टीम इंडिया ने पहले दिन के स्टंप्स तक बिना विकेट खोए 21 रन बना लिए थे। रोहित शर्मा और लोकेश राहुल 9-9 रन बनाकर नॉट आउट रहे। भारतीय टीम इंग्लैंड से 162 रन पीछे थी।

प्लेइंग XI:
टीम इंडिया इस मैच में 4 तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतरी है। शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज यह मैच खेल रहे हैं। स्पिन में रविंद्र जडेजा को मौका मिला है।

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (C), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (WK), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड: रोरी बर्न्‍स, डोमिनिक सिबली, जैक क्रॉली, जो रूट (C), जॉनी बेयरस्टो, डैनियल लॉरेंस, जोस बटलर (WK), सैम कुरेन, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

Created On :   5 Aug 2021 1:02 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story