रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से दी मात

India VS New Zealand Live Match Updates
रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से दी मात
India VS New Zealand Live Match Updates रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से दी मात
हाईलाइट
  • न्यूजीलैंड-164/6(20 ओवर)
  • प्लेयर ऑफ द मैच-सूर्यकुमार यादव
  • भारत-166/5(18.4 ओवर)

डिजिटल डेस्क, जयपुर। 165 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव (62 रन, 40 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के) की अर्धशतकीय और कप्तान रोहित शर्मा (48 रन, 36 गेंद, 5 चौके , 2 छक्के) की शानदार पारी के दम पर दो गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने अब तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने दो वहीं साउथी, डेरिल मिचेल और सेंटनेर ने एक-एक विकेट लिया। 

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने मार्टिन गुप्टिल (70 रन, 42 गेंद, 3 चौके, 4 छक्के) और मार्क चैपमैन (63 रन, 50 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। गुप्टिल-चैपमैन ने दूसरे विकेट के लिए 77 गेंदों पर 109 रन की पार्टनरशिप की। भारत के लिए भुवनेश्वर और आश्विन ने दो-दो वहीं सिराज और दीपक चाहर ने एक-एक विकेट लिया। 

सूर्यकुमार ने जड़ी फिफ्टी (53 रन, 36 गेंद), रोहित अर्धशतक से चूके (48 रन 36 गेंद), IND-127/2(15ओवर)

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने मैच पर अपनी पकड़ बना ली, हालांकि कप्तान रोहित शर्मा अर्धशतक बनाने से चूक गए लेकिन सूर्यकुमार यादव अभी भी पिच पर डटे हुए है और अर्धशतक जमा चुके है। मैदान पर फिलहाल उनका साथ देने आए है ऋषभ पंत। भारत को जीत के लिए अभी भी 30 गेंदों पर 38 रन की आवश्यकता है। रोहित को ट्रेंट बोल्ट ने रचिन रविंद्र के हाथों कैच कराया। 

भारत की शानदार शुरुआत, गवायां केएल राहुल का विकेट, IND-56/1(6 ओवर)

165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पॉवरप्ले में शानदार शुरुआत की। हालांकि, पॉवरप्ले के आखरी ओवर में मिचेल सेंटनेर ने केएल राहुल (15 रन, 14 गेंद) को चैपमैन के हाथों कैच कराकर भारत को पहला झटका दिया। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (32 रन, 18 गेंद) अभी भी क्रीज पर बने हुए है और उनका साथ दे रहे है सूर्यकुमार यादव (5 रन, 4 गेंद)। भारत को अभी भी जीत के लिए 84 गेंदों पर 109 रन की जरुरत है।  

भारत को जीत के लिए बनाने होंगे 165 रन, NZ-164/6(20 ओवर)

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने मार्टिन गुप्टिल (70 रन, 42 गेंद, 3 चौके, 4 छक्के) और मार्क चैपमैन (63 रन, 50 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। गुप्टिल-चैपमैन ने दूसरे विकेट के लिए 77 गेंदों पर 109 रन की पार्टनरशिप की। 
इसका मतलब भारत को जीत के लिए 120 गेंदों पर 8.25 के रन-रेट से 164 रन बनाने होंगे। भारत के लिए भुवनेश्वर और आश्विन ने दो-दो वहीं सिराज और दीपक चाहर ने एक-एक विकेट लिया। 

आश्विन का कमाल एक हो ओवर में झटके दो विकेट, मार्टिन गुप्टिल ने ठोका अर्धशतक (50 रन, 31 गेंद), NZ-123/3(15 ओवर)

खतरनाक होती जा रही गुप्टिल-चैपमैन की साझेदारी को आश्विन ने मार्क चैपमैन को बोल्ड करके तोड़ा, लेकिन आश्विन यही नहीं थमे और 14वें ओवर की पांचवी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स को LBW आउट कर मैच में एक बार फिर भारत की वापसी कराई। मार्क चैपमैन ने 50 गेंदों पर दो छक्कों और 6 चौकों की मदद से 63 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं फिलिप्स खाता भी नहीं खोल सके। 

क्रीज पर फिलहाल मार्टिन गुप्टिल (54 रन, 34 गेंद) और टिम सेफर्ट (1 रन, 2 गेंद) बने हुए है। 

मार्क चैपमैन ने ठोका अर्धशतक (52 रन, 45 गेंद ), NZ-96/1(12 ओवर)

धैर्य के साथ न्यूजीलैंड की पारी को आगे बढ़ा रहे है गुप्टिल और चैपमैन, NZ-64/1(10 ओवर)

मार्टिन गुप्टिल (19 रन, 19 गेंद) और मार्क चैपमैन (40 रन, 42 गेंद) संयम के साथ पारी को आगे बढ़ा रहे है। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने भी कीवी बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया है। न्यूजीलैंड के लिए अच्छी खबर यह है कि उसने अभी तक मात्र एक विकेट गवायां है, और गुप्टिल और चैपमैन के बीच 57 गेंदों पर 64 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है। अब बल्लेबाज कभी भी आक्रमक रवैया अपना सकते है

न्यूजीलैंड के लिए मिला-जुला रहा पॉवरप्ले, NZ-41/1(6 ओवर)

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवियों की शुरुआत मिली-जुली रही। टीम ने लगभग बॉल बराबर ही रन बनाए है। हालांकि, भुवनेश्वर कुमार ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और मैच की तीसरी ही गेंद पर डेरिल मिशेल को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। मिशेल खाता भी नहीं खोल सके। फिलहाल क्रीज पर मार्टिन गुप्टिल (9 रन, 8 गेंद) और मार्क चैपमैन (30 रन, 27 गेंद) बने हुए है।  
 

Created On :   17 Nov 2021 2:05 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story