IND VS SA : बारिश के चलते पहला T-20 मैच रद्द, 18 सितंबर को होगा दूसरा मुकाबला

India vs South Africa T20 Match called off due to rain
IND VS SA : बारिश के चलते पहला T-20 मैच रद्द, 18 सितंबर को होगा दूसरा मुकाबला
IND VS SA : बारिश के चलते पहला T-20 मैच रद्द, 18 सितंबर को होगा दूसरा मुकाबला
हाईलाइट
  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया
  • मैच धर्मशाला में खेला जाना था
  • सीरीज का दूसरा मुकाबला 18 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा

डिजिटल डेस्क, धर्मशाला। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया। ये मैच धर्मशाला में खेला जाना था। सीरीज का दूसरा मुकाबला 18 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा मैच 22 सितंबर को बेंगलुरु में होगा।

धर्मशाला में शनिवार दोपहर बारिश शुरू हुई थी और रविवार को भी बारिश रुक-रुककर जारी रही। लगातार बारिश के कारण मैदान में काफी पानी भर गया और बिना टॉस कराए ही अंपायरों को शाम करीब 7 बजकर 50 मिनट पर मैच को रद्द करने का फैसला लेना पड़ा।  

 

 

हेड टू हेड
बता दें कि इस मैच के रद्द होने से पहले भारत-साउथ अफ्रीका के बीच कुल 13 टी-20 मैच खेले गए हैं। जिसमें से भारत ने 8 में जीत दर्ज की है। साउथ अफ्रीका को 5 मैचों में सफलता मिली है। भारत में दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए। दोनों मुकाबलों में साउथ अफ्रीकी ने जीत दर्ज की थी। पिछली बार दोनों टीमें न्यूलैंड्स में आमने-सामने हुई थी। तब भारतीय टीम ने उस मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया था।

इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में खेली गई टी-20 सीरीज में 3-0 से हराया था। भारतीय टीम को टी-20 में पिछली बार हार इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी। वहीं साउथ अफ्रीका ने इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ खेले गई टी-20 सीरीज 3-0 से जीती थी। उसे पिछली हार पाकिस्तान के खिलाफ फरवरी में मिली थी।

दोनों टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, खलील अहमद, दीपक चहर, नवदीप सैनी।

दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डीकॉक (कप्तान), तेम्बा बवुमा, जुनियर डाला, बोर्न फोर्चुन, ब्यूरेन हैंड्रिक्स, रीजा हैंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिच नोर्त्जे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जेजे स्मट्स, रसी वान डर डुसेन।

Created On :   15 Sep 2019 3:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story