- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- India will miss Rishabh Pant in ICC ODI World Cup: Sourav Ganguly
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत को वर्ल्ड कप में पंत की कमी खलेगी : गांगुली
हाईलाइट
- पंत ने IPL-12 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 16 मैचों में 488 रन बनाए
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू होने वाले ICC वनडे वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है की, वर्ल्ड कप में जाने वाली भारतीय टीम में पंत की कमी खलेगी। वर्ल्ड कप टीम में पंत के नाम को लेकर काफी चर्चा हुई, लेकिन सिलेक्टर्स ने उन्हें 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया है।
IPL-12 में पंत का दमदार प्रदर्शन
हालांकि, पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेलते हुए दमदार प्रदर्शन किया है और टीम को 6 सीजन बाद पहली बार प्लेऑफ में पहुंचाने में मदद की थी। गांगुली इस सीजन में दिल्ली की टीम के सलाहकार थे। पंत ने इस सीजन में दिल्ली के लिए 16 मैचों में 488 रन बनाए।
पंत की कमी खलेगी
गांगुली ने कहा, भारत को वर्ल्ड कप में पंत की कमी खलेगी। गांगुली से जब पूछा गया कि क्या पंत को चोटिल केदार जाधव की जगह टीम में शामिल किया जाना चाहिए ? इस पर गांगुली ने कहा, आप इस तरह से नहीं कह सकते, मुझे उम्मीद है कि केदार जल्दी फिट होंगे, लेकिन फिर भी पंत की कमी टीम को खलेगी।
रोहित सर्वश्रेष्ठ कप्तान
रोहित शर्मा ने रविवार को मुंबई इंडियंस (MI) को चौथी बार IPL का खिताब दिलाया। रोहित की कप्तानी पर गांगुली ने कहा, वह सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं, मुंबई और चेन्नई दोनों ही शानदार टीमें हैं। दिल्ली के इस सफल सीजन पर गांगुली ने कहा, हमारी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल में जगह नहीं बना पाए।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स ने गांगुली को टीम का एडवाइजर बनाया
दैनिक भास्कर हिंदी: गांगुली ने पंत की तारीफ की, कहा-तुम बेहतरीन हो
दैनिक भास्कर हिंदी: गांगुली ने कहा, सचिन को 2 अंक चाहिए और मुझे वर्ल्ड कप
दैनिक भास्कर हिंदी: आस्ट्रेलिया टीम में स्मिथ, वॉर्नर का न होना भारतीय टीम के लिए सुकून की बात: सौरव गांगुली
दैनिक भास्कर हिंदी: गांगुली ने साधा BCCI पर निशाना, कहा- भारतीय क्रिकेट का भविष्य खतरे में