- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- Indian Cricket team reigns in T20 cricket, Australia get a setback
आईसीसी रैंकिंग: टी20 क्रिकेट में 'मैन इन ब्लू' की बादशाहत बरकरार, कंगारुओं को लगा झटका

हाईलाइट
- इंग्लैंड पेश कर सकता है चुनौती
डिजिटल डेस्क, दुबई। रविवार को ऑस्ट्रेलिया पर तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम की बादशाहत फिलहाल टी20 फॉर्मेट में कायम है। आईसीसी द्वारा जारी की गई लेटेस्ट रैंकिंग में भारत 268 पॉइंट्स के साथ अभी भी पहले स्थान पर बना हुआ है। इस लिस्ट में फिलहाल दूसरे नंबर पर 261 पॉइंट्स के साथ इंग्लैंड मौजूद है। भारत ने दूसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड पर 7 रनों की बढ़त बना ली है। दरअसल, इंग्लैंड को मौजूदा 7 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ चौथे टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
ऑस्ट्रेलिया को हुआ नुकसान
भारतीय दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद बाकी दो में हार का मुंह देखना पड़ा। इसका प्रभाव कंगारूओं की रैंकिंग पर पड़ा है। भारत के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद टीम को एक ही प्वाइंट का नुकसान हुआ है और वह 250 अंकों के साथ 6वें पायदान पर है।
आखिरी मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले मेहमानों को बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया, जिन्होंने ग्रीन (52 रन, 21 गेंद, 3 छक्के, 7 चौके) और टिम डेविड (54 रन, 27 गेंद, 4 छक्के, 2 चौके) की पारियों के दम पर भारत के 187 रन का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में भारत ने सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की दमदार पारियों के दम पर लक्ष्य को एक गेंद शेष रहते हुए 6 विकेटों से हासिल कर लिया। विराट ने 48 गेंदों पर 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 63 वहीं सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर 5 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 69 रन की पारी खेली।
इंग्लैंड पेश कर सकता है चुनौती
इंग्लैंड मौजूदा समय में पाकिस्तान के दौरे पर है, जहां वह मेजबान देश के खिलाफ 7 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। सीरीज फिलहाल 2-2 बराबरी पर है और इसके तीन मैच अभी बाकी है, अगर इंग्लैंड इन तीनों मैचों को जीत जाती है तो वह भारत के करीब पहुंच सकती हैं। पाकिस्तान इस समय दक्षिण अफ्रीका के साथ टीम रैंकिंग में 258 अंकों के साथ तीसरे स्थान के लिए बराबरी पर है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ शेष तीन मैच जीतकर वह दूसरे स्थान पर पहुंच सकता है। बाकी टीमों की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम 5वें स्थान पर है, जबकि वेस्टइंडीज, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान क्रमश: 7, 8वें, 9वें और 10वें स्थान पर हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दिल्ली : स्मृति ईरानी ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सभी आधिकारियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बैज भेंट किए
ब्रॉडकास्ट: लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर दर्शकों का रिकॉर्ड तोड़ आंकड़ा दर्ज किया
नागपुर: भारत-आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच के दिन देर रात तक शुरू रहेगी मेट्रो
दैनिक भास्कर हिंदी: रैशफोर्ड, मार्शल एक दूसरे के पूरक : सोल्सजाएर
दैनिक भास्कर हिंदी: रैशफोर्ड को मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से मिलेगी डॉक्टरेट की उपाधि