अमेरिकी क्रिकेट पर राज कर रहीं भारतीय लड़कियां, अंडर-19 टीम की सभी खिलाड़ी भारतीय 

Indian girls ruling American cricket, all players of the Under-19 team are Indians
अमेरिकी क्रिकेट पर राज कर रहीं भारतीय लड़कियां, अंडर-19 टीम की सभी खिलाड़ी भारतीय 
अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप 2023 अमेरिकी क्रिकेट पर राज कर रहीं भारतीय लड़कियां, अंडर-19 टीम की सभी खिलाड़ी भारतीय 
हाईलाइट
  • टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल किए गए मेन स्क्वॉड के 15 खिलाड़ी समेत स्टैंड बॉय के 5 खिलाड़ी सभी भारतीय

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट इतिहास में पहली बार महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। सभी देश इस बड़े टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। लेकिन दुनिया में सबसे ज्यादा ओलंपिक मेडल जीतने वाला देश अमेरिका अब क्रिकेट जगत में भी राज करना चाह रहा है। लेकिन अमेरिका को इस क्षेत्र में आगे बढ़ाने का पूरा दारोमदार अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों पर है। अमेरिका ने भी महिला अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है। लेकिन चौंकाने वाली बात इसमें यह है कि इस टीम के कोच समेत सभी 15 खिलाड़ी भारतीय हैं।  

अगले साल साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट 14 जनवरी से 29 जनवरी के बीच खेला जाएगा। इससे पहले महिला अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अमेरिकी टीम भी हिस्सा लेने वाली है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल किए गए मेन स्क्वॉड के 15 खिलाड़ी समेत स्टैंड बॉय के 5 खिलाड़ी सभी भारतीय मूल के हैं। टीम की कमान गीतिका कोडाली और उपकप्तानी अनिका कोलन को सौंपी गई है। अमेरिकी टीम के खिलाड़ी के साथ-साथ टीम के कोच वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल भी भारतीय मूल के ही हैं। टीम एनालिस्ट रोहन गोसला और टीम का सलेक्शन पैनल और अध्यक्ष रितेश काडू भी भारतीय हैं। 

गौरतलब है कि, अमेरिका की महिला क्रिकेट टीम पहली बार कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाली है। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम के कोच शिवनारायण चंद्रपॉल ने कहा कि, हम अमेरिका में मौजूद सबसे बेहतरीन महिला खिलाड़ियों के साथ पहली बार आयोजित इस वर्ल्ड कप में उतरने वाले हैं। हम इस वर्ल्ड कप में सबसे नई टीम हैं लेकिन हमने खूब मेहनत की है और हम बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। अमेरिका की टीम इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ ग्रुप-ए में हैं। 

वर्ल्ड कप के लिए अमेरिकी टीम 

15 की स्क्वाड- गीतिका कोडाली (कप्तान), अनिका कोलन (विकेटकीपर), अदिति चुडासमा, भूमिका भद्रीराजू, दिशा ढींगरा, इसानी वाघेला, जीवना अरस, लास्य मुल्लापुडी, पूजा गणेश (विकेटकीपर) पूजा शाह, रितु सिंह, साईं तन्मयी आईयुन्नी, स्निग्धा पॉल, सुहानी थदानी , तरनम चोपड़ा।

रिजर्व खिलाड़ी- चेतना प्रसाद, कस्तूरी वेदांतम, लिसा रामजीत, मिताली पटवर्धन, त्या गोंजाल्विस।

प्रमुख कोच- शिवनारायण चंद्रपॉल। 
 

Created On :   16 Dec 2022 12:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story