भारतीय महिला क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलिया में ट्रेनिंग शुरू की

Indian women cricketers start training in Australia
भारतीय महिला क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलिया में ट्रेनिंग शुरू की
बीसीसीआई भारतीय महिला क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलिया में ट्रेनिंग शुरू की
हाईलाइट
  • दौरे के अंत में भारतीय महिला टीम सात
  • नौ और 10 अक्टूबर को तीन टी20 मुकाबले खेलेगी

डिजिटल डेस्क, मकाय। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अगले सप्ताह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली तीनों प्रारूपों की सीरीज को देखते हुए ट्रेनिंग शुरू कर दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला टीम के वार्म-अप करते हुए फोटो पोस्ट की। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने फोटो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, सीरीज को देखते हुए तैयारी।

भारतीय महिला टीम 21, 24 और 26 सितंबर को मकाय के हारुप पार्क में तीन वनडे मुकाबले खेलेगी। वनडे सीरीज के बाद टीम क्विंसलैंड के कारारा ओवल में 30 सितंबर से तीन अक्टूबर तक एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी।

दौरे के अंत में भारतीय महिला टीम सात, नौ और 10 अक्टूबर को तीन टी20 मुकाबले खेलेगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम हाल ही में इंग्लैंड दौरे से लौटी थी। दोनों टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट ड्रॉ रहा था जबकि इंग्लैंड ने वनडे और टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।

आईएएनएस

Created On :   14 Sept 2021 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story