आईपीएल 2020 में कॉटरेल के खिलाफ पारी ने तेवतिया का बढ़ाया आत्मविश्वास

Innings against Cottrell boosted Tewatias confidence in IPL 2020: Gavaskar
आईपीएल 2020 में कॉटरेल के खिलाफ पारी ने तेवतिया का बढ़ाया आत्मविश्वास
गावस्कर आईपीएल 2020 में कॉटरेल के खिलाफ पारी ने तेवतिया का बढ़ाया आत्मविश्वास
हाईलाइट
  • गावस्कर ने कहा कि उन्होंने 28 वर्षीय क्रिकेटर को आइसमैन उपनाम दिया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि राहुल तेवतिया की गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन शारजाह में आईपीएल 2020 में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल की धुनाई करने जैसा है। तब तेवतिया राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे। तब उन्होंने कॉटरेल के 18वें ओवर में पांच छक्के लगाए और किंग्स इलेवन पंजाब को हैरान करते हुए टीम को 224 रनों का पीछा करने में मदद की थी।

गावस्कर को लगता है कि 2020 की उस विस्फोटक पारी ने हरफनमौला खिलाड़ी को किसी भी गेंदबाज को अधीन करने का आत्मविश्वास दिया था। 30 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ, उनके नाबाद 43 रन के प्रयास के कारण ही गुजरात टाइटंस ने केवल तीन गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से जीत हासिल की।

गावस्कर ने कहा कि उन्होंने 28 वर्षीय क्रिकेटर को आइसमैन उपनाम दिया और तनावपूर्ण क्षणों के दौरान तेवतिया की शांत रहने की क्षमता की सराहना की।

आईएएनएस

Created On :   3 May 2022 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story