- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- IPL 12, MI VS KXIP: mumbai indians vs kings xi punjab, Live Updates, Live Score, rohit sharma, Ravichandran Ashwin
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 12: आज अपने घरेलू मैदान पर पंजाब से भिड़ेगी मुंबई

हाईलाइट
- IPL का 24वां मैच आज मुंबई और पंजाब के बीच वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा
- मैच का प्रसारण रात 8:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 24वां मैच आज मुंबई इंडियंस (MI) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस सीजन में पंजाब का यह 7वां और मुंबई का 6वां मैच होगा। पंजाब अब तक हुए 6 मैचों में 4 जीती है और 2 हारी है। वहीं मुंबई अब तक हुए 5 मैचों में 3 मैच जीती है और 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका की बात करें तो पंजाब 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं मुंबई 6 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है। अब दोनों टीमें यह मैच जीतकर अपने-अपने खाते में 2 अंक और जोड़ना चाहेंगी।
IPL में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो मुंबई और पंजाब का आमना-सामना 23 बार हुआ है। जिसमें से मुंबई ने 12 और पंजाब ने 11 मैच जीते हैं। मुंबई के घरेलू मैदान पर दोनों के बीच अब तक 8 मैच हुए हैं। दोनों ही टीमें को 4-4 मैचों में जीत हासिल हुई है। हालांकि, पंजाब को यहां आखिरी जीत 2017 में मिली थी।
दोनों टीमें इस प्रकार है:
मुंबई इंडियंस (MI): रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैक्लेनाघन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, मयंक मार्कंडेय, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, अलजारी जोसेफ, अनमोलप्रीत सिंह, सिद्धेश लाड, अनुकूल रॉय, इविन लेविस, पकज जयसवाल, बेन कटिंग, ईशान किशन, आदित्य तारे, रासिख सलाम, बरिंदर सरन, जयंत यादव।
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मंदीप सिंह, सैम करन, एंड्रयू टाय, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, मोइसेस हेनरिक्स, वरुण चक्रवर्ती, हरप्रीत बरार, सिमरन सिंह, निकोलस पूरन, हार्डुस विलजोएन, अंकित राजपूत, अर्शदीप सिंह, दर्शन, अग्निवेश अयाची।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 12: आज अपने घरेलू मैदान पर हैदराबाद से भिड़ेगी पंजाब
दैनिक भास्कर हिंदी: RCB VS DC : बेंगलुरु की लगातार छठवीं हार, दिल्ली 4 विकेट से जीती
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL-12 : आज कोलकाता के खिलाफ अपनी दूसरी जीत दर्ज करने उतरेगी राजस्थान
दैनिक भास्कर हिंदी: RCB vs KKR : आमने सामने होंगे कोलकाता और बेंगलुरु, पहली जीत दर्ज करना चाहेगी RCB
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL-12: आज अपने घरेलू मैदान पर हैदराबाद से भिड़ेगी दिल्ली