IPL Record Alert: वॉर्नर IPL में सबसे कम पारियों में 5000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने, कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा

IPL 2020, David Warner Breaks Virat Kohli’s record to become the fastest to score 5000 runs in IPL
IPL Record Alert: वॉर्नर IPL में सबसे कम पारियों में 5000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने, कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा
IPL Record Alert: वॉर्नर IPL में सबसे कम पारियों में 5000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने, कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा
हाईलाइट
  • डेविड वॉर्नर IPL में 5 हजार रन बनाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं
  • वॉर्नर IPL में सबसे कम पारियों में 5000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बने
  • वॉर्नर ने IPL में सबसे कम 135 पारियों में 5000 रन पूरे किए
  • कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा

डिजिटल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान डेविड वॉर्नर 5 हजार रन बनाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। इतना ही नहीं वॉर्नर  IPL में सबसे कम पारियों में इस आंकड़े को पार करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। वॉर्नर ने यह रिकॉर्ड रविवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेले गए मैच में अपने नाम किया है। इस मैच में उन्होंने 33 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 47 रन की नाबाद पारी खेली। हालांकि वॉर्नर अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। मैच में हैदराबाद को सुपर ओवर में कोलकाता से हार का सामना करना पड़ा। 

वॉर्नर ने IPL में सबसे कम 135 पारियों में 5000 रन पूरे किए
डेविड वॉर्नर ने IPL में सबसे कम 135 पारियों में 5000 रन पूरे किए हैं। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली, सुरेश रैना और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। विराट ने 157, रैना ने 173 और रोहित ने 187 पारियों में 5000 रन के आंकड़े को पार किया था। वॉर्नर IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। उनके IPL में अब 5037 रन हो गए हैं। IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कोहली टॉप पर हैं। उनके IPL में अब तक 5,759 रन हैं। इस लिस्ट में रैना 5,368 रन के साथ दूसरे और रोहित 5,158 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं। 

कोलकाता ने हैदराबाद को सुपर ओवर में हराया
बता दें कि, मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। इसके बाद हैदराबाद भी 20 ओवर में 6 विकेट पर 163 रन ही बना पाई और मैच ड्रॉ हो गया। इसके बाद मैच में विजेता का फैसला सु्पर ओवर से हुआ। सुपर ओवर में कोलकाता ने हैदराबाद को हराया और 2 अंक अपने नाम किए। कोलकाता के लिए सुपर ओवर में फर्ग्यूसन ने 3 बॉल पर ही डेविड वॉर्नर और अब्दुल समद को आउट किया। हैदराबाद सुपर ओवर में 2 रन ही बना पाई। जवाब में कोलकाता ने 4 बॉल पर 3 रन बनाकर मैच जीता। हैदराबाद के लिए सुपर ओवर राशिद खान ने किया था।

Created On :   19 Oct 2020 5:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story