IPL- 2020: करारी हार के बाद कोहली ने कहा- अहम पलों में पेशेवर रहना होगा, विजयी कप्तान अय्यर बोले- खुलकर, बिना डरे खेलने की है रणनीति     

IPL-2020 live score news update
IPL- 2020: करारी हार के बाद कोहली ने कहा- अहम पलों में पेशेवर रहना होगा, विजयी कप्तान अय्यर बोले- खुलकर, बिना डरे खेलने की है रणनीति     
IPL- 2020: करारी हार के बाद कोहली ने कहा- अहम पलों में पेशेवर रहना होगा, विजयी कप्तान अय्यर बोले- खुलकर, बिना डरे खेलने की है रणनीति     
हाईलाइट
  • दिल्ली ने बेंगलोर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में 59 रनों से हरा दिया
  • दिल्ली ने बेंगलोर के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे कोहली की टीम हासिल नहीं कर पाई

डिजिटल डेस्क, दुबई। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सोमवार को मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि टीम वैसे तो अच्छा कर रही है, लेकिन अहम पलों में उसे थोड़ा और ज्यादा पेशेवर रवैया अपनाना होगा। दिल्ली ने बेंगलोर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में 59 रनों से हरा दिया। दिल्ली ने बेंगलोर के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे कोहली की टीम हासिल नहीं कर पाई।

मैच के बाद कोहली ने कहा कि यह हमारे पक्ष में नहीं गया। हमें अहम पलों को भुनाना होगा। हम रणनीति को लागू करने में ज्यादा कारगर नहीं हो पा रहे हैं। अच्छी बात यह है कि हमने पांच में से तीन मैच जीते हैं। हम जानते हैं कि हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। हम बस बड़े मौकों पर थोड़ा और ज्यादा पेशेवर रहना होगा। कोहली ने कहा कि लक्ष्य को हासिल करने पर चर्चा यह हुई थी कि हमें एक बड़ी पार्टनरशिप चाहिए। ओस थी और ऐसे में आपके पास आखिरी के 10 ओवरों में आठ विकेट हैं तो मैच आपके पक्ष में है चाहे आपको 100 रन ही क्यों न चाहिए हों। कोहली ने दिल्ली की भी तारीफ की और कहा, दिल्ली काफी अच्छी क्रिकेट खेल रही है। उनकी बल्लेबाज शानदार है। उनके पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है, अच्छे स्पिनर हैं। मैं यह नहीं कहूंगा कि उन्हें हराया नहीं जा सकता, लेकिन उनको हराना मुश्किल है।

खुलकर, बिना डरे खेलने की है रणनीति: अय्यर
दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल-13 में शानदार फॉर्म में है। सोमवार को उसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 59 रनों से मात दे एक और जीत हासिल की। अभी तक दिल्ली ने पांच मैच खेले हैं और चार में उसे जीत मिली है। बेंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में अय्यर ने कहा कि पांच में से चार जीत मुझे कभी भी अच्छी लगेंगी। खिलाड़ियों को बधाई। साथ ही खिलाड़ियों ने दबाव वाली स्थिति में जो टैम्परामेंट दिखाया वो भी शानदार है। रणनीति खुलकर, बिना डरे खेलने की है। हमारे पास युवा खिलाड़ी हैं जो ऊर्जा से भरपूर हैं। अय्यर ने कहा कि हमारे लिए जरूरी है कि हम मैच के बाद जल्दी से रिकवर करें। आप बायो बबल में हैं तो यह आसान नहीं है।
 

Created On :   5 Oct 2020 8:36 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story