दिल्ली कैपिटल्स 33 रन की जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर

IPL 2021 DC VS RR Live Updates
दिल्ली कैपिटल्स 33 रन की जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर
IPL 2021 DC VS RR दिल्ली कैपिटल्स 33 रन की जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर
हाईलाइट
  • दिल्ली कैपिटल्स-154/6
  • राजस्थान रॉयल- 121/6

डिजिटल डेस्क, अबू धाबी। आईपीएल के 36वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 33 रन से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 155 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन राजस्थान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 121 रन ही बना सकी और दिल्ली ने 33 रन से इस मैच को अपने नाम किया। राजस्थान की ओर से कप्तान संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 53 गेंदों पर 8 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 70 रनों की पारी खेली। दिल्ली के लिए एनरिक नॉर्खिया ने दो विकेट तो वहीं रविचंद्रन अश्विन, कैबिसो रबाडा, अक्षर पटेल और आवेश खान को एक-एक विकेट लिया। इस जीत के बाद दिल्ली फिर से पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। दिल्ली के 10 मैचों से अब 16 अंक हो गए हैं और वह प्लेआफ में पहुंचने के काफी करीब पहुंच है। 

दिल्ली कैपिटल्स-154/6 
राजस्थान रॉयल- 121/6 

नतीजा- 33 रन से जीता दिल्ली कैपिटल्स

प्लेयर ऑफ द मैच - श्रेयस अय्यर 

19 ओवर के बाद RR-110/5

राहुल तेवतिया आउट , दिल्ली ने खोया छठां विकेट, 18 ओवर के बाद RR-101/6

राहुल तेवतिया ने नॉर्खिया की गेंद पर हेटमायर को कैच थमाया। तेवतिया ने 15 गेंदों पर 9 रन बनाए। 

संजू सैमसन खेलते हुए कप्तानी पारी, पूरा किया अपना अर्धशतक, 17 ओवर के बाद RR-99/5

उम्मीद बनाए हुए कप्तान संजू सैमसन, 16 ओवर के बाद RR-91/5

आखरी 30 गेंदों में पंहुचा मैच, राजस्थान को जीत के लिए चाहिए 73 रन, 15 ओवर के बाद RR-82/5

कप्तान सैमसन के कंधो पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी, 14 ओवर के बाद RR-68/5

राजस्थान के लिए मैच में वापसी मुश्किल, 13 ओवर के बाद RR-59/5

पराग आउट, राजस्थान की आधी टीम पवेलियन में, 12 ओवर के बाद RR-56/5

रियान पराग को मात्र 2 रन के निजी स्कोर पर अक्षर पटेल ने क्लीन बोल्ड किया। 

लोमरोर आउट, आते ही रबादा ने राजस्थान को दिया चौथा झटका, 11 ओवर के बाद RR-49/4

राजस्थान के ऊपर से दवाब हटाने के लिए लोमरोर ने चांस लिया लेकिन वो रबादा की गेंद पर आवेश खान को कैच थमा बैठे। महिपाल लोमरोर ने 24 गेंदों पर 1 छक्का लगाकर 19 रन बनाए। 

आखरी 60 गेंदों में जीत के लिए राजस्थान को चाहिए 107 रन, RR-48/3(10 ओवर)

लोमरोर के बल्ले से निकला पारी का पहला छक्का, 9 ओवर के बाद RR-43/3

अक्षर के ओवर से आए 6 रन, 8 ओवर के बाद RR-34/3

सातवें ओवर में आया पहला चौका, 7 ओवर के बाद RR-28/3

संकट में राजस्थान, पॉवरप्ले में मात्र 21 रन बनाकर खोए तीन महत्वपूर्ण विकेट, RR-21/3 (6 ओवर)

मिलर आउट, राजस्थान को तीसरा झटका, 5 ओवर के बाद RR-19/3

आश्विन को क्रीज के बाहर निकलकर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में मिलर अपना विकेट गवां बैठे। पंत ने कोई गलती न करते हुए उन्हें स्टंप आउट कर दिया। मिलर ने 10 गेंदों पर 7 रन बनाए। 

नॉर्खिया के ओवर से मात्र 2 रन, 4 ओवर के बाद RR-17/2

मिलर और सैमसन के कंधो पर बड़ी जिम्मेदारी, 3 ओवर के बाद RR-15/2

जायसवाल भी आउट, दूसरे ओवर में राजस्थान को दूसरा झटका, 2 ओवर के बाद RR-11/2

जायसवाल भी 5 रन बनाकर नॉर्खिया की गेंद पर विकेट के पीछे पंत को कैच दे बैठे। 

लिविंगस्टोन आउट, पहला ओवर में ही आवेश ने राजस्थान को दिया पहला झटका, 1 ओवर के बाद RR-6/1

 लिविंगस्टोन मात्र 1 रन बनाकर आवेश की गेंद पर विकेट के पीछे पंत को कैच थमा बैठे। 

चेस शुरू, जायसवाल और लिविंगस्टोन क्रीज पर, आवेश खान के हाथों में गेंद

राजस्थान के सामने 155 रन का लक्ष्य, DC-154/6 (20 ओवर)

राजस्थान के गेंदबाजों ने दिल्ली के बल्लेबाजों पर पूरी तरह से दबदबा बनाए रखा। किसी को भी हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। दिल्ली की तरफ से अय्यर ने  43, पंत ने 24 तो वहीं हेटमायर ने 28 रनों की पारी खेली। राजस्थान की तरफ से मुस्ताफिजुर और साकरिया ने 2 तो वही त्यागी और तेवतिया ने 1-1 विकेट लिया। 

दिल्ली की पारी की आखरी 6 गेंद बाकी, 19 ओवर के बाद DC-145/6

दिल्ली को छठां झटका, अक्षर पटेल आउट, DC-142/6

अक्षर पटेल ने एक छक्का लगाकर 7 गेंदों पर 12 रन बनाए। उन्हें चेतन साकरिया ने बॉउंड्री पर मिलर के हाथों कैच कराया। 

त्यागी के ओवर से आए 11 रन, 18 ओवर के बाद DC-135/5

हेटमायर आउट, दिल्ली की आधी टीम पवेलियन में, 17 ओवर के बाद DC-124/5

आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे शिमरोन हेटमायर को मुस्ताफिजुर ने साकरिया के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। हेटमायर ने 16 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 28 रन बनाए। 

हेटमायर ने खोले हाथ, त्यागी को जड़े तीन चौके, 16 ओवर के बाद DC-120/4

आखरी 30 गेंदों में पहुंची दिल्ली की पारी, हेटमायर और ललित यादव क्रीज पर, 15 ओवर के बाद DC-104/4

दिल्ली ने छुआ 100 रन का आकड़ा 

दिल्ली को बहुत बड़ा झटका, अय्यर आउट, 14 ओवर के बाद DC-92/4

शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे अय्यर आखिरकार अपना विकेट गवां बैठे। उन्हें संजू सैमसन ने राहुल तेवतिया की गेंद पर स्टंप आउट किया। अय्यर ने 32 गेंदों पर 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 43 रन बनाए।  

शम्सी के ओवर से 6 रन,13 ओवर के बाद DC-90/3

पंत आउट, मुस्ताफिजुर ने दिलाया राजस्थान को ब्रेक थ्रू, 12 ओवर के बाद DC-84/3

ऋषभ पंत ने इस धीमे विकेट पर धैर्यपूर्ण पारी खेली। पंत ने 24 गेंदों का सामना करते हुए दो चौकों की मदद से 24 ही रन बनाए। मुस्ताफिजुर ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर पवेलियन वापस भेजा।  

पंत और अय्यर ने पूरी की अर्धशतकीय साझेदारी 

श्रेयस के बल्ले से निकला दूसरा छक्का,संभलकर पारी को आगे बढ़ा रहे पंत और अय्यर, 11 ओवर के बाद DC-79/2

श्रेयस के बल्ले से निकला पारी का पहला छक्का, आधी पारी तक DC-66/2(10 ओवर)

चार ओवर बाद आया चौका,दिल्ली ने पूरे किए 50 रन, 9 ओवर के बाद DC-56/2

राजस्थान के गेंदबाजों का दबदबा जारी, दिल्ली के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं, 8 ओवर के बाद DC-47/2

शम्सी के ओवर से 6 रन,7 ओवर के बाद DC-42/2

पॉवरप्ले पूरी तरह से राजस्थान के नाम, मात्र 36 रन देकर चटकाए दो महत्वपूर्ण विकेट (धवन और शॉ), DC-36/2(6 ओवर)

पृथ्वी शॉ भी आउट, साकरिया ने दिया दूसरा झटका, 5 ओवर के बाद  DC-25/2

साकरिया ने पृथ्वी को लिविंगस्टोन के हाथो कैच कराया। पृथ्वी ने 12 गेंदों पर 10 रन बनाए। 

धवन आउट, कार्तिक त्यागी ने दिया दिल्ली को पहला झटका, 4 ओवर के बाद DC-21/1

कार्तिक ने जहां पिछला मैच छोड़ा था वही से शुरुआत की, अपने स्पैल की पहली ही गेंद पर इन्फॉर्म शिखर धवन को बोल्ड किया। धवन ने 8 गेंदों पर एक चौका लगाकर 8 रन बनाए।  

चेतन साकरिया के ओवर से आए 7 रन, 3 ओवर के बाद DC-18/0

धवन के बल्ले से निकला पारी का पहला चौका, 2 ओवर के बाद DC-11/0

पहले ओवर से आए 6 रन, 1 ओवर के बाद DC-6/0

मैच शुरू, शिखर धवन और पृथ्वी शॉ क्रीज पर, मुस्तफिजुर रहमान के हाथों में गेंद

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला

दिल्ली कैपिटल्स ने एक सरप्राइज दिया जब उन्होंने तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरने का फैसला लिया।  रॉयल्स के लिए दो बड़े बदलाव - लुईस और मॉरिस की जगह डेविड मिलर और तबरेज शम्सी खेलेंगे। 

हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यह  दिन का मैच है, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। हमने अपने आप को इस खेल के हिसाब से ढाल लिया है सब बस गए हैं और इस खेल में आगे बढ़ गए हैं, यह सभी के द्वारा पूरी टीम का प्रयास था। एविन लुईस और क्रिस मॉरिस की जगह ; तबरेज़ शम्सी और डेविड मिलर खेल रहे है हैं। उनके पास एक संतुलित पक्ष है, हम एक रोमांचक खेल की उम्मीद कर रहे हैं। -संजू सैमसन, आरआर कप्तान 

हम पहले भी गेंदबाजी करना चाह रहे थे, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।  हमारे लिए एक बदलाव, ललित यादव ने मार्कस स्टोइनिस की जगह ली। रिकॉर्ड के करीब पहुंचना अच्छा है, लेकिन हम व्यक्तिगत प्रदर्शन पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, क्वालीफाई करने के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं।-ऋषभ पंत, डीसी कप्तान 

टीमें:

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी


दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w/c), ललित यादव, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, अवेश खान

दिल्ली कैपिटल्स के सामने होंगे राजस्थान के रजवाड़े, कुछ देर में टॉस

आज टक्कर है दो विकेटकीपर कप्तानों के बीच। एक तरफ है पंत की नई दिल्ली जो आज जीत हासिल कर एक बार फिर से पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आना चाहेगा तो दूसरी तरफ राजस्थान की कोशिश यही रहेगी की जीत के साथ वह अपनी प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखे। पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ राजस्थान के कार्तिक ने कमाल करते हुए पंजाब के मुंह से जीत निकालकर दो रन राजस्थान की झोली में डाल दिया था। 

Created On :   25 Sep 2021 9:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story