आखरी गेंद पर मिला विजेता, 5 रन से जीता पंजाब

IPL 2021 SRH VS PBKS Live Updates
आखरी गेंद पर मिला विजेता, 5 रन से जीता पंजाब
IPL 2021 SRH VS PBKS आखरी गेंद पर मिला विजेता, 5 रन से जीता पंजाब
हाईलाइट
  • पंजाब किंग्स-125/7
  • सनराईजर्स हैदराबाद-120/7

डिजिटल डेस्क, शारजाह। आईपीएल के 14वें सीजन के 37वें  मैच में पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से मात दी। 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम जेसन होल्डर द्वारा अंत में खेली गई 47 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी के बावजूद 7 विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही पंजाब ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को भी जिंदा है। टीम की ओर से गेंदबाजी में रवि बिश्नोई ने तीन और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट चटकाए।

इससे पहले टॉस हारने के बैटिंग करते हुए पंजाब ने 7 विकेट गंवाकर 125 रन बनाए थे। टीम की तरफ से एडम मार्करम ने सबसे अधिक 27 रनों की पारी खेली। जेसन होल्डर ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी तीन विकेट झटके, लेकिन उनकी टीम मैच नहीं जीत सकी।

आखरी 6 गेंदों में हैदराबाद को जीत के लिए चाहिए 17 रन,SRH-109/7

राशिद आउट, अर्शदीप ने अपनी ही गेंद पर लपका कैच, SRH-105/7

मैच में होल्डर का कहर जारी, हैदराबाद को जीत के लिए चाहिए 12 गेंद पर 21 रन

साहा रन-आउट, हैदराबाद को बहुत बड़ा झटका, 17 ओवर के बाद SRH-96/7

साहा ने 37 गेंदों पर 1 चौका लगाकर 31 रन बनाए। 

होल्डर ने फसाया मैच, हैदराबाद को जीत के लिए चाहिए 24 गेंद पर 35 रन, 16 ओवर के बाद SRH-91/5

आखरी 30 गेंदों में पहुंचा मैच, हैदराबाद को जीत के लिए चाहिए 30 गेंद पर 51 रन, SRH-75/5

14 ओवर के बाद SRH-64/5

बिश्नोई ने हैदराबाद को दिया दोहरा झटका, जाधव के बाद समद भी आउट, 13 ओवर के बाद SRH-60/4

जाधव आउट, बिश्नोई ने किया क्लीन बोल्ड, SRH-56/4 

जाधव ने बनाए 12 गेंद पर 12 रन। 

हैदराबाद ने पूरे किए 50 रन ,12 ओवर के बाद SRH-55/3

रवि बिश्नोई के ओवर से मात्र 2 रन, 11 ओवर के बाद SRH-47/3

हैदराबाद को जीत के लिए चाहिए 60 गेंदों 83 रन,10 ओवर के बाद SRH-45/3

पॉवरप्ले पूरी तरह से पंजाब के नाम, SRH-20/2

हैदराबाद पर पंजाब के गेंदबाज हावी, 5 ओवर के बाद SRH-15/2

एलिस के ओवर से मात्र 2 रन, 4 ओवर के बाद SRH-12/2

हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, विलियमसन आउट, 3 ओवर के बाद SRH-10/2

 शमी का कहर जारी हैं वार्नर का विकेट लेने के बाद किया विलियमसन को क्लीन बोल्ड। विलियमसन ने मात्र 1 रन बनाया। 

साहा के बल्ले से निकला पारी का पहला चौका, 2 ओवर के बाद SRH-10/1

वार्नर आउट, शमी ने पहला ही ओवर में हैदराबाद को दिया झटका, 1 ओवर के बाद SRH-2/1

वार्नर को शमी ने विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच कराया। वार्नर ने मात्र 3 रन बनाए। 

चेस शुरू, क्रीज पर रिद्धिमान और वार्नर, शमी के हाथो में गेंद

हैदराबाद के सामने 126 रनों का लक्ष्य

होल्डर का शानदार स्पैल, 4 ओवर में दिए मात्र 19 रन और चटकाए 3 महत्वपूर्ण विकेट, 19 ओवर के बाद PBKS-111/6

हैदराबाद ने किये 100 रन पूरे,18 ओवर के बाद PBKS-104/6

राशीद के ओवर से मात्र 2 रन,17 ओवर के बाद PBKS-99/6

दीपक हुडा आउट, सुचित का जबरजस्त कैच, 16 ओवर के बाद PBKS-97/6 

हुडा को होल्डर ने सुचित के हाथो कैच कराया। दीपक हुडा ने 10 गेंदों पर 1 चौका लगाकर 10 रन बनाए। 

मकरम आउट, अब्दुल समद ने दिया पंजाब को पांचवा झटका,15 ओवर के बाद PBKS-93/5

मकरम को अब्दुल समद ने बॉउंड्री पर मनीष पांडेय के हाथों कैच कराया। मकरम ने 32 गेंदों पर 2 चौके की मदद से 27 रन बनाए। 

मकरम ने जड़ा खलील को चौका,14 ओवर के बाद PBKS-84/4

पंजाब के बल्लेबाजों पर हैदराबाद के गेंदबाज हावी,13 ओवर के बाद PBKS-74/4

पंजाब को चौथा झटका, पूरन आउट,11 ओवर के बाद PBKS-68/4

गेल आउट, 10 ओवर के बाद, PBKS-57/3 

 राशीद के ओवर से 6 रन, 9 ओवर के बाद PBKS-45/2

हैदराबाद के गेंदबाजों ने अबतक रखा पंजाब के बल्लेबाजों को खामोश, 8 ओवर के बाद PBKS-39/2

डेविड वार्नर से छिटका मकरम का कैच, 7 ओवर के बाद PBKS-32/2

पॉवरप्ले समाप्त, क्रीज पर "यूनिवर्स बॉस" क्रिस गेल, PBKS-29/2 (6 ओवर)

मयंक भी आउट, होल्डर ने पंजाब को दिया दोहरा झटका, 5 ओवर के बाद PBKS-27/2

मयंक मिड-ऑफ के ऊपर से चौका लगाने के चक्कर में होल्डर की गेंद पर विलियमसन को कैच थमा बैठे। मयंक ने मात्र 5 रन बनाए। 

केएल राहुल आउट, पंजाब को होल्डर ने दिया पहला झटका, PBKS-26/1

होल्डर ने राहुल को सुब्स्टीट्यट खिलाडी जगदीशन सुचित के हाथों कैच कराया। राहुल ने 21 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 21 रन बनाए। 

भुवी के ओवर से आए 7 रन ,4 ओवर के बाद PBKS-26/0

3 ओवर के बाद PBKS-19/0 

राहुल के बल्ले से निकला पारी का पहला चौका, 2 ओवर के बाद PBKS-13/0

पहले ओवर से आए 3 रन, 1 ओवर के बाद PBKS-3/0

पंजाब किंग्स की टीम खेल रही है अपना 200वां मैच 

मैच शुरू, राहुल और मयंक क्रीज पर, संदीप के हाथो में गेंद

सनराईजर्स हैदराबाद  के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

आमने-सामने होंगे हैदराबाद और पंजाब, कुछ देर में होगा मैच

पिछले मैच में दोनों ही कप्तानों ने हार का सामना किया था। दोनों ही कप्तानों की यही कोशिश होगी कि जीत के साथ आत्मविश्वास प्राप्त किया जाए।  

Created On :   25 Sep 2021 1:19 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story