- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- IPL 2021: There can be a return of viewers in IPL
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 2021: आईपीएल में हो सकती है दर्शकों की वापासी, काम पर लौटते ही BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कही ये बात

हाईलाइट
- दो बार एंजियोप्लास्टी के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू हुए गांगुली
- IPL में दर्शकों की वापसी हो सकती है क्या? इस पर हम जल्द ही फैसला लेंगे: गांगुली
- तीसरे टेस्ट के लिए सभी टिकटें बिकीं, चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। IPL में दर्शकों की वापसी हो सकती है। स्वस्थ होकर लौटे BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि भारत को अपने घरेलू सीजन में इंग्लैंड के साथ सीरीज के बाद IPL का भी आयोजन करना है और गांगुली का कहना है कि IPL में दर्शकों की वापसी को लेकर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।
BCCI अध्यक्ष ने कहा कि हम देखेंगे कि IPL में दर्शकों की वापसी हो सकती है क्या? इस पर हम जल्द ही फैसला लेंगे। यह भी एक शानदार टूर्नामेंट होने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि अब से प्रत्येक घरेलू सीरीज में एक डे-नाइट डेस्ट मैच खेला जाएगा।
दो बार एंजियोप्लास्टी के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू हुए गांगुली
बता दें कि भारत के पूर्व कप्तान और मौजूदा BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली पिछले दिनों अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी परेशान रहे। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद एक ही माह में दो बार एंजियोप्लास्टी से गुजरना पड़ा। हालांकि अब दादा पूरी तरह से स्वस्थ हैं और पहली बार मीडिया से रूबरू हुए।
मैं फिट और ठीक हूं और काम पर वापस आ गया हूं: गांगुली
BCCI अध्यक्ष से अपने स्वास्थ्य पर बात करते हुए बताया कि वे अब स्वस्थ और अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की समस्या इतनी गंभीर नहीं थी जैसा कि लोगों ने सोचा था। गांगुली ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि मैं बिल्कुल ठीक महसूस कर रहा हूं। हां, थोड़ा डर लग रहा था, लेकिन सौभाग्य से यह उतना डरावना नहीं था, जितना कि सभी ने सोचा था। मैं फिट और ठीक हूं और काम पर वापस आ गया हूं।
तीसरे टेस्ट के लिए सभी टिकटें बिकीं
भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए सभी टिकटें बिक चुकी हैं और BCCI अध्यक्ष ने इसे लेकर खुशी जाहिर की है। गांगुली ने कहा कि यह अच्छा संकेत है, लेकिन भारत में क्रिकेट के अगले और सबसे बड़े पड़ाव-IPL में दर्शकों की वापसी होगी या नहीं, इसे लेकर जल्द ही फैसला किया जाएगा।
चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर
भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और अगला टेस्ट 24 फरवरी से अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेला जाएगा, जोकि डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। 1 लाख 10 की क्षमता के साथ यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन चुका है।
उन्होंने कहा कि क्रिकेट की वापसी को देखकर मैं बहुत खुश हूं। मेरी जय शाह (BCCI सचिव) से बात हुई है। वह लगातार वहां टेस्ट मैच की तैयारी पर नजर रखे हुए हैं। अहमदाबाद में छह-सात साल बाद क्रिकेट की वापसी हो रही है और क्योंकि उन्होंने नया स्टेडियम बनाया है। मैंने उनसे कहा था कि हमें पिंक बॉल टेस्ट के साथ एक उदाहरण तय करना है।
अहमदाबाद टेस्ट में 50% दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी
इस स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता एक लाख 10 हजार है जो दुनिया में किसी भी क्रिकेट स्टेडियम से सर्वाधिक है। प्रशासन ने तीसरे टेस्ट के लिए स्टेडियम में 50 फीसदी दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी दी है। इंग्लैंड को यहां दो टेस्ट और पांच टी-20 मुकाबले खेलने हैं जिसमें तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। गांगुली ने कहा कि हम चाहते थे कि दर्शकों की वापसी हो। हम चेन्नई में पहले टेस्ट में ही दर्शकों की वापसी चाहते थे, लेकिन कुछ कारणों से इसे बाद में मंजूरी दी गई।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जिला प्रशासन की नई पहल : मावा नारायणपुर-युवा नारायणपुर कार्यक्रम के तहत ग्रामीण युवाओं को क्रिकेट कीट वितरित!
दैनिक भास्कर हिंदी: Valentine: ये हैं क्रिकेट की दुनिया की चर्चित महिला समलैंगिक पार्टनर, दिलचस्प है इनकी लव स्टोरी
दैनिक भास्कर हिंदी: चेन्नई टेस्ट : पहले दिन टीम इंडिया का स्कोर 6/300 रन, रोहित का शतक, रहाणे का अर्धशतक
दैनिक भास्कर हिंदी: Flashback : 17 साल पहले इस क्रिकेटर की वजह से टीम को झलनी पड़ी थी बदनामी, फिर भी जीता था वर्ल्ड कप
दैनिक भास्कर हिंदी: Ind vs Eng 1st Test : इंग्लैंड ने जीता पहला टेस्ट, भारत को 227 रन से हराया-सीरीज में 1-0 से आगे