रैप सॉन्ग के जरिए लोगों को घरों में रहने को कह रहे ईश सोढी

Ish Sodhi asking people to stay in homes through rap song
रैप सॉन्ग के जरिए लोगों को घरों में रहने को कह रहे ईश सोढी
रैप सॉन्ग के जरिए लोगों को घरों में रहने को कह रहे ईश सोढी
हाईलाइट
  • रैप सॉन्ग के जरिए लोगों को घरों में रहने को कह रहे ईश सोढी

डिजिटल डेस्क, ऑकलैंड। न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढी ने कोरोनावायस के दौरान लोगों को घरों में खुद को आइसोलेट में रखने के लिए एक नया तरीका ढूंढा है। सोढी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हैं और उनकी टीम ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें सोढी कुछ रैप सॉन्ग के जरिए लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रहे हैं।

टीम ने टवीट में कहा, कॉन्सर्ट के लिए कहीं मत जाएं। ईश सोढी खुद आपके पास कॉन्सर्ट लेकर आ रहे हैं। घर में रहिए और सुरक्षित रहिए। वीडियों में दिख रहा है कि सोढी मास्क पहने हुए हैं। उनका यह वीडियो उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम पर भी है। सोढी ने 1.25 मिनट का यह रैप सॉन्ग अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, जो वायरल हो रहा है। सोढी ने इंग्लिश में यह रैप सॉन्ग गाया है।

सोढी भी 14 दिन के लिए सेल्फ आइसोलेशन में हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड की टीम तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी, सीरीज का पहला मैच दर्शकों के बगैर खाली स्टेडियम में खेला गया था और इसके बाद यह सीरीज रद्द कर दी गई थी और कीवी टीम स्वदेश लौटे गई थी।

 

Created On :   25 March 2020 9:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story