- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- KKR vs RCB live score live update live commentary
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 12 : कोहली-मोईन की आतिशी पारी, बेंगलुरु ने कोलकाता को 10 रन से हराया

हाईलाइट
- कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच IPL-12 का 35वां मैच खेला गया।
- कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
- यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया।
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए IPL-12 के 35वें मैच में बेंगलुरु ने कोलकाता को 10 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए थे। कप्तान विराट कोहली ने 58 गेंदों पर 100 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाज मोईन अली ने आतिशी पारी खेलते हुए 28 गेंदों पर 66 रन बनाए। 214 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 203 रन ही बना सकी। कोलकाता के लिए नीतीश राणा ने सबसे ज्यादा 85 रन बनाए। वहीं आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों पर 65 रन बनाए।
नीतीश राणा- रसेल की तूफानी पारी
214 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता टीम की शुरुआत खराब रही। इस IPL में अपना पहला मैच खेल रहे डेल स्टेन ने क्रिस लिन को आउट कर कोलकाता को पहला झटका दिया। इसके बाद सुनील नारायण (18) और शुभमन गिल (9) के विकेट भी जल्दी-जल्दी गिर गए। स्टोइनिस ने रॉबिन उथप्पा को आउट कर कोलकाता को चौथा झटका दिया। 79 रन पर चार विकेट खोने के बाद नीतीश राणा और आंद्रे रसेल ने मोर्चा संभालते हुए कोलकाता की पारी को आगे बढ़ाया। इन दोनों ने 5वें विकेट के लिए 118 रन की पार्टनरशिप की। अंतिम ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 24 रन की जरूरत थी, लेकिन क्रीज पर मौजूद रसेल और राणा केवल 13 रन ही बना सके। कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। बेंगलुरु की ओर से डेल स्टेन ने 2 विकेट झटके। वहीं नवदीप सैनी और मार्कस स्टोइनिस ने 1-1 विकेट लिए।
कोहली का शतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पार्थिव पटेल केवल 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान कोहली और अक्षदीप नाथ ने बेंगलुरु की पारी संभालने की कोशिश की। हालांकि अक्षदीप 59 के कुल स्कोर पर आंद्र रसेल का शिकार बने। 59 रन पर दो विकेट गिरने के बाद मोईन अली बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने मोर्चा संभालते हुए चौकों-छक्कों की बारिश कर दी। मोईन ने आउट होने से पहले 28 गेंदों पर 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए। मोईन ने कुलदीप यादव के एक ओवर में 27 रन भी बटोरे। मोईन के आउट होने के बाद कोहली ने अपना शानदार खेल जारी रखा और इस IPL का अपना पहला शतक जड़ा। पारी की अंतिम गेंद पर आउट होने से पहले कोहली ने 58 गेंदों पर 100 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के भी लगाए। इस तरह बेंगलुरु ने 4 विकेट खोकर 213 रन बनाए। कोलकाता की ओर से हैरी गर्नी, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिया।
कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने इस मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया था। वहीं बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने टीम में दो चेंज किए। एबी डिविलियर्स की जगह टीम में हेनरी क्लासेन को शामिल किया गया। वहीं डेल स्टेन को भी टीम में लिया गया।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), मोईन अली, मार्कस स्टोइनिस, हेनरिच क्लासेन, अक्षदीप नाथ, पवन नेगी, डेल स्टेन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल
कोलकाता नाइट राइडर्स : क्रिस लिन, सुनील नारायण, नीतीश राणा, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, शुभमन गिल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, हैरी गर्नी
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 12: आज कोलकाता से मैच जीत कर प्लेऑफ में बने रहना चाहेगी बेंगलोर
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 12 : आज दिल्ली के घरेलू मैदान पर पिछली हार का बदला लेने उतरेगी मुंबई
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 12 : हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया, बेयरस्टो ने छक्के से मैच को किया खत्म
दैनिक भास्कर हिंदी: चेन्नई VS हैदराबाद: सनराइजर्स को हराकर प्ले ऑफ में पहुंचना चाहेगी धोनी की सुपर किंग्स
दैनिक भास्कर हिंदी: KXIP Vs RR : राजस्थान को मिली सीजन की छठी हार, पंजाब ने 12 रनों से हराया