क्रिकेट: केएल राहुल ने कहा-विकेट के पीछे एक भी गेंद छूट जाए, तो लोग तुरंत कहने लगते हैं कि यह धोनी को रिप्लेस नहीं कर सकता
डिजिटल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेट-कीपर बल्लेबाज केएल राहुल का कहना है कि, स्टम्प्स के पीछे आइकोनिक महेंद्र सिंह धोनी की जगह लेने का बहुत अधिक दबाव रहता है। पिछले कुछ समय से भारत के लिए विकेटकीपिंग ड्यूटी कर रहे केएल राहुल ने कहा कि, अगर विकेट के पीछे एक भी गेंद छूट जाती है, तो लोग तुरंत कहने लगते हैं कि यह धोनी को रिप्लेस नहीं कर सकता।
धोनी ने 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इंग्लैंड में पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद से उन्होंने भारत के लिए सीमित ओवरों में भी नहीं खेला है। वहीं राहुल ने इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में और टीम के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान भी विकेटकीपिंग की थी।
एक भी गेंद छूट जाए, तो लोगों लगता है कि यह धोनी को रिप्लेस नहीं कर सकता
टीम इंडिया के लिए अब तक 32 वनडे और 42 टी-20 मैच खेल चुके राहुल ने कहा, जब में भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग कर रहा था तो काफी नर्वस था। क्योंकि मैच देखने आए लोगों का काफी दबाव रहता है। अगर एक गेंद भी छूट जाती है, तो लोगों को महसूस होता है कि आप एमएस धोनी को रिप्लेस नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, धोनी जैसे महान विकेटकीपर की जगह को रिप्लेस करना का दबाव बहुत ही ज्यादा था। ऐसा इसलिए भी था, क्योंकि लोग विकेट के पीछे धोनी की जगह किसी और को देखना नहीं चाहते थे।
28 वर्षीय राहुल ने आगे कहा, मैं अचानक से विकेटकीपिंग नहीं कर रहा हूं, बल्कि लंबे समय से अपनी फ्रेंचाइजी और घरेलू टीम के लिए यह काम करते आ रहा हूं। उन्होंने कहा, जो क्रिकेट को फॉलो करते हैं उनको पता होगा कि मैं विकेटकीपिंग से ज्यादा दूर नहीं हूं। मैं IPL में अपनी टीम के लिए और जब कर्नाटक के लिए खेलता हूं तो विकेटकीपिंग करता हूं। मैं हमेशा ही विकेटकीपिंग करता रहता हूं, लेकिन मैं एक ऐसा खिलाड़ी हूं जो टीम की जरूरत के हिसाब से हमेशा ही नई भूमिका निभाने को तैयार रहता हूं।
बता दें कि, धोनी लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं और उनका करियर गहन अटकलों का विषय है। कई पूर्व खिलाड़ियों को लगता है कि, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए धोनी के लिए टीम में जगह बनाना आसान नहीं होगा।
Created On :   27 April 2020 4:51 PM IST