- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- Many cricketers including Gavaskar praised KL Rahul's shot
आईपीएल 2022: गावस्कर सहित कई क्रिकेटरों ने केएल राहुल के शॉट की तारीफ की

हाईलाइट
- केविन पीटरसन ने भी केएल राहुल की जमकर प्रशंसा की
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल की बल्लेबाजी की तारीफ की है। इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि वह शानदार शॉट खेलते हैं, जो उन्हें एक विशेष खिलाड़ी बनाता है।
राहुल ने 61 की औसत और लगभग 148 की स्ट्राइक रेट से आठ मैचों में 368 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं। 30 वर्षीय खिलाड़ी आईपीएल 2022 स्कोरर सूची (ऑरेंज कैप) में केवल राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर पीछे हैं और इसकी वजह है राहुल की कुछ बेमिसाल पारियों की वजह से लखनऊ इस समय आईपीएल की अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।
24 अप्रैल को वानखेड़े में पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियन के खिलाफ राहुल की नाबाद 103 रन ने एलएसजी को 36 रन की जीत में मदद की।
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, वह आईपीएल में शानदार बल्लेबाज रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि उनके क्रिकेटिंग शॉट्स में कुछ भी गलत नहीं है। वह जो भी शॉट खेलते हैं वह एक बेहतरीन स्ट्रोक होता है। उनका शॉट्स चयन हमेशा अच्छा होता है।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भी कर्नाटक के बल्लेबाजी जमकर प्रशंसा की है।
पीटरसन ने कहा, राहुल के पास कई तरह के शॉट हैं। इसलिए वह आपको बैक-फुट पॉइंट पर मार सकते हैं, वह आपको कहीं भी छक्का लगा सकते हैं। इसलिए, वह वास्तव में 360 डिग्री बल्लेबाज है। वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जिसे आप हमेशा खेलते हुए देखना पसंद करते हैं।
केएल राहुल की अक्सर आईपीएल में कम स्ट्राइक रेट के लिए आलोचना की जाती है, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने इस तरह के दावों को खारिज करते हुए कहा कि प्रतिभाशाली दाएं हाथ का बल्लेबाज स्थिति के अनुसार खेलता है।
(आईएएनएस)
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
फैसला: जाली पासपोर्ट विवाद मामले में 2023 रग्बी विश्व कप से बाहर हुआ स्पेन
इंडियन प्रीमियर लीग : दिल्ली के क्रिकेटर समर्थ सेठ आईपीएल में मौका पाने के लिए इंग्लैंड में बहा रहे पसीना
एनएचआरसी : उधमपुर में नकली कफ सिरप पीने से हुई मृत्यु पर जम्मु कश्मीर केंद्र शासित प्रशासन ने परिजनों को दी आर्थिक सहायता
Live news update 29/04/2022 : बिहार में थाने में दिखी दरोगा की शर्मनाक हरकत, वर्दी उतारकर महिला से करवाई मसाज, बेटे की जमानत देने आई थी महिला
नई दिल्ली: कोयला संकट से जूझ रही दिल्ली, मेट्रो व अस्पतालों को बिजली आपूर्ति प्रभावित होने की संभावना