ICC का रैंकिंग सिस्टम एकदम कचरा है: माइकल वॉन

Michael Vaughan Said, ICC ranking system is absolute garbage
ICC का रैंकिंग सिस्टम एकदम कचरा है: माइकल वॉन
ICC का रैंकिंग सिस्टम एकदम कचरा है: माइकल वॉन

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और इसलिए इन दोनों की खेल के लंबे प्रारूप में दूसरी और चौथी रैंकिंग जायज नहीं है। इंग्लैंड की कप्तानी कर चुके इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि, मैं ICC की रैंकिंग को लेकर बेहद सही सोचता हूं। मुझे लेकिन लगता है कि, यह एकदम कचरा है।

वॉन ने कहा, मुझे नहीं पता कि न्यूजीलैंड ने बीते दो साल में कितनी सीरीज जीती है कि वह नंबर-2 पर काबिज है। वहीं इंग्लैंड के लिए तीसरा (अब चौथा) स्थान कैसे सही है। इंग्लैंड ने बीते चार साल में टेस्ट मैच में खासकर विदेशों में काफी संघर्ष किया है।

वॉन ने कहा, इंग्लैंड ने घर में सीरीज जीती हैं। उन्होंने हाल ही में घर में भी एशेज सीरीज ड्रॉ खेली है, उन्होंने सिर्फ आयरलैंड को हराया है। मुझे लगता है कि रैंकिंग थोड़ी बहुत कन्फ्यूज करने वाली है। मेरी नजर में निश्चित तौर पर न्यूजीलैंड नंबर-2 टीम नहीं है। मुझे लगता है कि टेस्ट मैचों में आस्ट्रेलिया ज्यादा बेहतर टीम है।

Created On :   26 Dec 2019 6:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story