मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

Mohammad Amir announces retirement from Test cricket
मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
हाईलाइट
  • 17 साल की उम्र में आमिर ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था
  • आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट मैच खेले
  • 119 विकेट लिए

डिजिटल डेस्क। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। आमिर ने कहा कि, वह अब वनडे क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेना का फैसला किया है। 17 साल की उम्र में आमिर ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। 

आमिर ने कहा, क्रिकेट के सबसे पारंपरिक फॉर्मेट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है। मैंने वनडे क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए टेस्ट से संन्यास लेने का फैसला किया है। आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट मैच खेले हैं। साल 2010 में मैच फिक्सिंग में शामिल होने के कारण आमिर पर पांच साल का प्रतिबंध लगा था। उन्होंने 2016 में टेस्ट क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने अब तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 119 विकेट लिए हैं। वह आखिरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेले थे। 
 

Created On :   26 July 2019 12:05 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story