- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- Mumbai Indians will do their best for Ishaan: Aakash Chopra
आकाश चोपड़ा : ईशान के लिए मुंबई इंडियंस पूरी कोशिश करेगी

हाईलाइट
- चोपड़ा ने कहा कि एमआई को आईपीएल 2022 में सफलता के लिए एक अलग योजना की तलाश करनी होगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पूर्व बल्लेबाज और क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भविष्यवाणी की है कि मुंबई इंडियंस (एमआई) 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मेगा नीलामी में ईशान किशन को टीम में वापस लाने के लिए पूरी कोशिश करेगी। चोपड़ा ने स्टार स्पोर्ट्स के शो में कहा, एमआई ईशान किशन को वापस पाने के लिए अपने स्तर पर पूरी कोशिश करेगी और इसके लिए उन्हें भारी भरकम पैसा भी चुकाना पड़ेगा, लेकिन हां उन्हें आईपीएल नीलामी में सफलता के लिए एक अलग योजना पर काम करना होगा।
चोपड़ा ने कहा कि एमआई को आईपीएल 2022 में सफलता के लिए एक अलग योजना की तलाश करनी होगी, यह देखते हुए कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नई फ्रेचाइजी अहमदाबाद के पास गए थे, जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और ईशान किशन को अन्य टीमों द्वारा बोली में शामिल किया जा सकता है।
उन्होंने कहा, यह बहुत मुश्किल होगा, क्योंकि शुरुआत करने के लिए कोई राइट-टू-मैच कार्ड नहीं है और दूसरी बात, उनकी सफलता का पूरा फॉर्मूला जो उन्हें अंतत: मिला, वह लगभग दो कुशल खिलाड़ी थे और उनकी टीम में हार्दिक, क्रुणाल और पोलार्ड जैसे खिलाड़ी थे। उनका विकेटकीपर हमेशा एक अभूतपूर्व बल्लेबाज रहा है, उनको क्विंटन डी कॉक या ईशान किशन को एक साथ लाना असंभव होगा।
उन्होंने आगे कहा, एक चीज है जो मुझे लगता है कि इस बार एमआई में बदल सकती है। नीलामी में, वे शायद ही कभी एक खिलाड़ी पर 10 करोड़ से अधिक खर्च करते हैं, लेकिन इस बार हमें इसके विपरीत भी देखने को मिल सकता है।
एमआई किशन को मेगा ऑक्शन से पहले छोड़ते हुए रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, कीरोन पोलार्ड और सूर्यकुमार यादव को रिटेन किया। मार्की सेट का हिस्सा न होते हुए किशन ने अपना बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखा है।
आईएएनएस
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।