माई 11 सर्कल बना लखनऊ आईपीएल टीम का आधिकारिक टाइटल प्रायोजक

My 11 Circle is the Official Title Sponsor of the Lucknow IPL Team
माई 11 सर्कल बना लखनऊ आईपीएल टीम का आधिकारिक टाइटल प्रायोजक
आईपीएल माई 11 सर्कल बना लखनऊ आईपीएल टीम का आधिकारिक टाइटल प्रायोजक
हाईलाइट
  • इस सौदे में लखनऊ टीम की जर्सी पर माई 11 सर्कल का लोगो दिखाई देगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म माई 11 सर्कल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नई टीम लखनऊ फ्रेंचाइजी के साथ आधिकारिक टाइटल प्रायोजक के रूप में करार किया है। तीन साल के इस सौदे में लखनऊ टीम की जर्सी पर माई 11 सर्कल का लोगो दिखाई देगा।

साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए आरपीएसजी स्पोर्ट्स के सीईओ रघु अय्यर ने कहा, हम अपने प्रमुख टीम प्रायोजक के रूप में माई 11 सर्कल को पाकर खुश हैं। हम उन्हें हमारी नई फ्रेंचाइजी में दिखाए गए विश्वास के लिए धन्यवाद देते हैं और हमें विश्वास है कि यह एक विजयी साझेदारी होगी।

लखनऊ फ्रेंचाइजी आईपीएल के आगामी सत्र में अहमदाबाद की ओर से नई टीमों में से एक है। फ्रेंचाइजी ने जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर एंडी फ्लावर को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। लखनऊ ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को भी अपना मेंटर और विजय दहिया को सहायक कोच के रूप में चुना है।

आईएएनएस

Created On :   6 Jan 2022 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story