MSL 2019: तबरेज शम्सी ने विकेट लेने के बाद दिखाया जादू, लाल रूमाल को छड़ी में बदला, देखें वीडियो
डिजिटल डेस्क। क्रिकेट में विकेट लेने के बाद हर गेंदबाज अपने ही अलग अंदाज में जश्न मनाता है। लेकिन साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी विकेट लेने के बाद जश्न मनाने को एक अलग ही लेवल पर ले गए हैं। दरअसल मजांसी सुपर लीग (MSL) में बुधवार को डरबन हीट और पार्ल रॉक्स के बीच मैच खेला गया। मैच के दौरान पार्ल रॉक्स की ओर से खेल रहे शम्सी ने विकेट लेने के बाद जादू दिखाकर जश्न मनाया। शम्सी के इस विकेट सेलिब्रेशन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
WICKET!
— Mzansi Super League (@MSL_T20) 4 December 2019
A bit of magic from @shamsi90
#MSLT20 pic.twitter.com/IxMqRYF1Ma
मैच के दौरान शम्सी की गेंद पर विहाब लुब्बे ने शॉट मारा और गेंद सीधे हर्डुस विल्जोएन के हाथों में गई। विल्जोएन के कैच लेने के बाद शम्सी ने दौड़ते हुए अपनी जेब से लाल रंग का रूमाल निकाला और फिर देखते ही देखते रूमाल को एक छड़ी में बदल दिया। उनका यह जादू देख सब हैरान रह गए। वहीं लुब्बे ने आउट होने से ठीक पहले वाली गेंद पर बाउंड्री लगाकर डांस किया था।
हालांकि शम्सी का यह जादू टीम की जीत में नहीं दिख पाया। मैच में पार्ल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 195 रन बनाए थे। इसके जवाब में डरबन ने 4 विकेट पर 197 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। टीम की ओर से एलेक्स हालेस ने 97 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Created On :   5 Dec 2019 12:44 PM IST