आईसीसी-टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर कोई संदेह नहीं
डिजिटल डेस्क, सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर के कप्तान आरोन फिंच ने कहा है कि हमें कोई संदेह नहीं है कि टीम आईसीसी-टी20 वर्ल्ड कप जीतेगी। ऑस्ट्रेलिया ने अपने क्रिकेट इतिहास में अभी तक टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है। आईसीसी टी20 रैकिंग में टीम फिलहाल सातवें स्थान पर है।
फिंच ने कहा कि वह इतिहास के बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं। फिंच ने कहा ने आईसीसी क्रिकेट डॉट कॉम से कहा, मैं समझ सकता हूं कि हमारी टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है।
बाकी टीमों की तरह हमारी तैयारी भी बाधित रही है पर फिर भी हमें विश्वास है कि हम अच्छा खेल दिखाएंगे। उन्होंने कहा, हमें पता है कि जब हम अपना शानदार प्रदर्शन करते हैं तो हमें हराना मुश्किल होता है। हमारी टीम पूरी तरह तैयार हैं, हम अलग अलग परिस्थितियों में खेलने को तैयार हैं। बस हमें सही समय पर सही खेल दिखाने कि जरुरत है।
आईएएनएस
Created On :   6 Oct 2021 8:30 PM IST