- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- Punjab Kings need to play some defensive cricket!, KL Rahul will be in front of his old franchise
आईपीएल 2022: पंजाब किंग्स को थोड़ा रक्षात्मक क्रिकेट खेलने की जरुरत!, अपनी पुरानी फ्रैंचाइजी के सामने होंगे केएल राहुल
हाईलाइट
- अपनी टीम को आगे से लीड कर रहे है कप्तान केएल राहुल
डिजिटल डेस्क, मुंबई, मनुज भारद्वाज। पिछली साल तक केएल राहुल पंजाब किंग्स के कप्तान थे और मयंक अग्रवाल उप-कप्तान और दोनों पंजाब के लिए ओपनिंग करते थे, लेकिन इस साल परिस्थिति बदल चुकी है। दो दोस्त पुणे के एमसीए मैदान पर खेलते हुए तो जरूर नजर आएंगे लेकिन एक-साथ नहीं। जहां एक तरफ नेतृत्व करते हुए केएल राहुल लखनऊ सुपरजायंट के लिए ओपन करते हुए नजर आएंगे वहीं मयंक यह काम पंजाब किंग्स के लिए कर रहे होंगे।
फिलहाल, पॉइंट्स टेबल में लखनऊ 8 मैचों में 5 जीत (10 अंक) के साथ चौथे स्थान पर है वहीं पंजाब की स्थिति थोड़ी खराब और वह 8 मैचों में 4 जीत (8 अंक) के साथ सातवें स्थान पर है।
पंजाब को आक्रमक के साथ-साथ अपनानी होगी रक्षात्मक शैली
टूर्नामेंट में अभी तक पंजाब किंग्स ने बहुत ही आक्रामक क्रिकेट खेला है, जहां एक तरफ उनकी टीम लगातार विकेट गंवा रही होती है वहीं दूसरी तरफ उनके बल्लेबाज या तो बॉउंड्री लगा रहे होते है या फिर विपक्षी टीम को तोहफे में एक और विकेट दे रहे होते है। मिड-सीजन तक पॉइंट्स टेबल में आप बॉटम-4 में हो तो निश्चित ही आपको रूककर सोचना होगा कि क्या यह शैली फायदेमंद है?
पंजाब को बल्लेबाजी के दौरान अब थोड़ा रक्षात्म क्रिकेट खेलने की भी जरुरत। टीम ने इस शैली के साथ या तो 180+ का स्कोर किया है या फिर वह सिर्फ 115-140 के बीच ही उनकी टीम सिमट कर रह गयी। पावरप्ले के बाद किंग्स ने लगभग हर मैच में लय गंवाई है और उसके बाद क्लस्टर में विकेट गंवाए है। उन्होंने बीच के ओवरों (29) में सबसे ज्यादा और डेथ ओवरों में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट गंवाए हैं।
मौजूदा सीजन अब अपने दूसरे चरण में पहुंच गया है और बाकी टीमों ने भी प्लेऑफ के लिए कमर कस ली तो ऐसे में पंजाब को भी बॉटम-4 से टॉप-4 में जगह बनाने के लिए जल्दी रफ्तार पकड़नी होगी क्योंकि टॉप-2 पर मौजूद गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स अगले 3-4 मैचों प्लेऑफ की सीटों के दो स्थान को भर सकते है।
हालांकि, टीम ने पिछले मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स को 11 रन से मात दी थी लेकिन पंजाब के प्रदर्शन में कंसिस्टेंसी की आभाव रहा है। टीम के लिए शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी की है और वह 302 रन के साथ ऑरेंज कैप की लिस्ट में चौथे स्थान पर है। लियाम लिविंगस्टोन ने टीम को मुश्किल में सपोर्ट किया है वहीं मजबूत स्थिति में कैमियो खेले है।
पिछले मुकाबले में अर्शदीप ने अंडर-प्रेशर काफी शानदार गेंदबाजी की थी और महत्वपूर्ण 19वें ओवर में धोनी और जडेजा के सामने होते हुए भी महज 8 रन दिए थे। सीएसके के खिलाफ अर्शदीप और रबादा ने 4 ओवरों में 23 रन देकर क्रमशः 1 और 2 विकेट चटकाए थे।
भानुका राजपक्षे का वापसी करते हुए 42 रन की पारी खेलना, एक अच्छा संकेत है। राजपक्षे ने टीम के लिए पहले दो मैचों में (41 रन, 22 गेंद) और (31 रन, 9 गेंद) की तूफानी पारियां खेली लेकिन प्लेइंग-11 में सिर्फ 4 विदेशी खिलाड़ी को शामिल करने के चलते उन्हें जॉनी बेयरस्टो की जगह बेंच पर बैठना पड़ा था।
आगे से लीड कर रहे है कप्तान
अपने पहले सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रही लखनऊ सुपर जायंट्स की सफलता का राज ही उनके कप्तान केएल राहुल है। 368 रन के साथ राहुल इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक भी निकले है।
ऑलराउंडरों से भरपूर, सुपर जायंट्स दिखा रही है कि वह इस टूर्नामेंट में डीप तक जाने के लिए आई है। टीम की प्लेइंग-11 में जेसन होल्डर, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा जैसे ऑलराउंडरों की मौजूदगी से, उनकी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी गहराई है।
ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान/मोहसिन खान
पंजाब किंग्स : शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
IPL 2022 DC vs KKR : अपनी पुरानी फ्रैंचाइजी पर कहर बनकर टूटे कुलदीप यादव
दिल्ली : आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार
IPL 2022 GT vs SRH Live Match Updates: राहुल तेवतिया और राशिद खान ने अंतिम ओवरों में एक बार फिर मचाया उत्पात, हैदराबाद के जबड़े से छीनी जीत
धर-दबोचा: आईपीएल मुकाबलों में सट्टा खेलने वालों पर छापा, दो गिरफ्तार-एक फरार