Inspiration: रामायण के अंगद से सीखा था इस क्रिकेटर ने क्रिज पर पैर जमाना, ट्विटर पर किया खुलासा

Ramayans Angad inspiration behind my batting, tweets jovial Virender Sehwag former indian Batsman
Inspiration: रामायण के अंगद से सीखा था इस क्रिकेटर ने क्रिज पर पैर जमाना, ट्विटर पर किया खुलासा
Inspiration: रामायण के अंगद से सीखा था इस क्रिकेटर ने क्रिज पर पैर जमाना, ट्विटर पर किया खुलासा

डिजिटल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोमवार को कहा कि, उनके बल्लेबाजी दृष्टिकोण के पीछे असली प्रेरणा रामायण के अंगद थे। सहवाग ने कहा कि, उन्होंने वानर सेना के अंगद से प्रेरणा ली, जिन्होंने भगवान राम की लंका से उनकी पत्नी सीता को बचाने में मदद की थी।

सहवाग ने ट्विटर पर अंगद की तस्वीर शेयर कर लिखा, तो यहां से मैंने बल्लेबाजी की प्रेरणा ली। पैर हिलाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है, #अंगद जी रॉक्स। बता दें कि सहवाग को उनकी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। टेस्ट क्रिकेट में दो बार तिहरा शतक जड़ने वाले सहवाग एक बार मैदान पर जम जाते थे तो फिर बड़े से बड़े गेंदबाज के लिए भी उन्हें आउट करना नामुमकिन हो जाता था। सहवाग ने अंगद की तस्वीर शेयर कर यही तुलना करने का प्रयास किया है। 

बता दें कि रामायण में भगवान राम ने युद्ध से बचने के लिए अंगद को एक दूत के रूप में रावण के दरबार में भेजा था। रावण के अहंकार को तोड़ने के लिए, अंगद ने तब रावण के दरबार में सभी योद्धाओं को चुनौती दी थी, यदि कोई भी उनके पैर को जमीन से उठा देगा तो भगवान राम हार मान लेंगे और युद्धभूमि छोड़ देंगे, लेकिन ऐसा कोई नहीं कर पाया था।

टेस्ट क्रिकेट में 2 तिहरे शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं सहवाग
सहवाग पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 2 तिहरे शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय हैं। अपने शानदार करियर में सहवाग ने भारत के लिए 251 वनडे में 8,273 रन और 104 टेस्ट में 8,586 रन बनाए थे। 

Created On :   13 April 2020 5:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story