कोहली ने कहा कि हम रोहित से उस तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद नहीं करते, जैसा वे सीमित ओवरों में करते हैं। उनकी ताकत है कि वे तेजी से रन बना सकते हैं और गेम को आगे ले जा सकते हैं। वीरू भाई (वीरेंद्र सहवाग) की तरह वे भी लंबे समय तक क्रीज पर खड़े होकर बड़ी खेल सकते हैं।
- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- Rohit has been in test set up for long time as an opener
दैनिक भास्कर हिंदी: वीरेंद्र सहवाग की तरह बड़ी पारियां खेल सकते हैं रोहित: कोहली

हाईलाइट
- तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में बुधवार से खेला जाएगा
- इस मैच के लिए टीम में रोहित शर्मा को बतौर ओपनर शामिल किया है
- हम रोहित को टीम इंडिया के लिए नए वीरेंद्र सहवाग के रूप में देख रहे हैं- विराट कोहली
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीकी टीम भारतीय दौरे पर है और तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में बुधवार से खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया की अंतिम एकादश तय हो गई है। इस टीम में रोहित शर्मा को बतौर ओपनर शामिल किया है और वे अपने टेस्ट करियर में पहली बार पारी की शुरुआत करेंगे। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रोहित के टीम में बतौर ओपनर चुने जाने पर कहा है कि हम रोहित को टीम इंडिया के लिए नए वीरेंद्र सहवाग के रूप में देख रहे हैं। हम चाहते हैं कि वे पूरा समय लें और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करें।
विराट ने कहा, 'रोहित शानदार बल्लेबाज है और वे एकदिवसीय मैचों की तरह ही क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे। वे टेस्ट में नए वीरेंद्र सहवाग बन सकते हैं।' विराट ने कहा कि 'ऐसा नहीं है कि रोहित अगर एक या दो मैचों में प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें बाहर कर दिया जाएगा। हम उन्हें लय में आने का पूरा समय देंगे और हम चाहेंगे कि वे जैसा भी क्रिकेट खेलना चाहते हैं, वैसा खेलें।'
विराट ने कहा, हम रोहित की क्षमताओं को जानते हैं और वे वीरेंद्र सहवाग की तरह ही किसी भी परिस्थिति में मैच को एकतरफा कर सकते हैं। टीम इंडिया के कप्तान ने कहा कि रोहित को कम से कम पांच टेस्ट मैचों में ओपनिंग करने का मौका दिया जाएगा, क्योंकि जब आप नंबर 6 और 7 से ओपनिंग करते हैं तो आपके लिए मुश्किल होता है। इस बात को समझने के लिए रोहित को पूरा मौका मिलेगा।

रोहित ने शुरुआती दो टेस्ट में 2 शतक लगाए थे
रोहित ने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने पहली पारी में ही 177 रन की शानदार पारी खेली थी। मुंबई में खेले गए अगले मैच की पहली पारी में उन्होंने नाबाद 111 रन बनाए थे। इसके चार साल बाद रोहित ने नागपुर में श्रीलंका के खिलाफ 2017 में पहली पारी में नाबाद 102 रन बनाकर तीसरा शतक लगाया था। तब से 5 टेस्ट में एक भी शतक नहीं लगा पाए। उन्होंने अब तक 27 टेस्ट की 47 पारियों में 39.62 के औसत से 1585 रन बनाए हैं। रोहित ने 3 शतक और 10 अर्धशतक लगाए।
पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, मयंंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इसी तरह की सीरीज चाहते थे : विराट कोहली
दैनिक भास्कर हिंदी: टेस्ट में विराट कोहली की बादशाहत कायम, पुजारा तीसरे नंबर पर
दैनिक भास्कर हिंदी: विराट कोहली ने कहा, नारंगी जर्सी बेहतरीन लेकिन हमारा रंग नीला है
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: पाकिस्तानियों ने मांगा कश्मीर के बदले विराट कोहली ?
दैनिक भास्कर हिंदी: टॉप ऑर्डर फेल होने पर लोअर ऑर्डर को तैयार रहना होगा: विराट कोहली