- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- RR vs KKR IPL 2020 Match Day Live Updates
दैनिक भास्कर हिंदी: RR vs KKR IPL 2020: राजस्थान की करारी हार, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 37 रन से हराया
हाईलाइट
- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबला
डिजिटल डेस्क, दुबई। IPL के 13वें सीजन के 12वें मैच में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) को 37 रन से हरा दिया। दुबई में खेले गए इस मैच में राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। शुभम गिल की 47 रन और इओन मॉर्गन की 34* रन की पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्न ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी। राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा रन टॉम करन ने 54 रन बनाए। कोलकाता के लिए शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती और कमलेश नागरकोटी ने 2-2 विकेट चटकाए। सुनील नरेन, कुलदीप यादव और पैट कमिंस को 1-1 विकेट मिला। राजस्थान की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने 2, जयदेव उनादकट, अंकित राजपूत, टॉम करन और राहुल तेवटिया ने 1-1 विकेट लिया।
राजस्थान की पारी:
कोलकाता की पारी:
केकेआर ने अपनी पारी की सधी हुई शुरुआत की। दोनों ओपनर शुभमन गिल और सुनील नरेन ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाया। पावरप्ले में कोलकाता ने एक विकेट पर 42 रन बनाए। 5वें ओवर में सुनील नरेन (15) को जयदेव उनादकट ने बोल्ड किया। शुभमन गिल ने 34 बॉल पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 47 रन की पारी खेली। जोफ्रा आर्चर ने अपनी ही बॉल पर गिल का कैच कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं नीतीश राणा को 22 रन पर राहुल तेवतिया ने आउट किया। दिनेश कार्तिक को जोफ्रा आर्चर और आंद्रे रसेल को अंकित राजपूत ने आउट किया। पैट कमिंस टॉम करन का शिकार बने।
दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस सीजन में राजस्थान का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उसने अपने दोनों मैच शारजाह में खेले हैं। दोनों बार 200 से ज्यादा रन का स्कोर बनाकर मैच जीते। राजस्थान ने अपने पिछले मैच में इतिहास रचा था। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ राजस्थान ने 224 रनों का पीछा किया था और आईपीएल के इतिहास में 226 रन बनाते हुए सबसे बड़ी जीत हासिल की थी। वहीं केकेआर ने सीजन में अब तक दो मैच खेले हैं, जिसमें उसे एक में जीत मिली है और एक में हार का सामना करना पड़ा है।
हेड-टु-हेड
आईपीएल में राजस्थान और कोलकाता के बीच अब तक 21 मुकाबले खेले गए। राजस्थान और कोलकाता दोनों ने 10-10 मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा। वहीं इस मैदान की बात की जाए तो यहां पर हुए 61 टी-20 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 34 बार जीती है। पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 26 बार जीत हासिल की है। पहली पारी में टीम का औसत स्कोर 144 रहा है। दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर 122 है। स्लो विकेट होने के कारण आज के मैच में स्पिनर्स को काफी मदद मिल सकती है। ये पिच बल्लेबाजों के लिए भी मददगार मानी जा रही है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।
दोनों टीमें
कोलकाता: शुभमन गिल, सुनील नरेन, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और कमलेश नागरकोटी।
राजस्थान: जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, राहुल तेवतिया, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, जोफ्रा आर्चर, टॉम करन, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत और जयदेव उनादकट।
भोपाल: आईसेक्ट द्वारा डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट द्वारा लर्निंग एंड डेवलपमेंट की पहल के तहत बिलासपुर छत्तीसगढ़ स्थित डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में "टीम बिल्डिंग, टाइम मैनेजमेंट और सॉफ्ट स्किल्स" विषय एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। आईसेक्ट भोपाल की कॉर्पोरेट एचआर टीम इस अवसर पर बिलासपुर में उपस्थित रही और श्रीमती पुष्पा कश्यप की अध्यक्षता में टीम एचआर, बिलासपुर ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस इंटरैक्टिव सत्र में 80 से अधिक फैकल्टी सदस्यों ने अपनी पूरी भागीदारी के साथ भाग लिया। विशेषज्ञ प्रख्यात वक्ता श्रीमती गीतिका जोशी जो प्रबंधन और सॉफ्ट स्किल्स में एक कॉर्पोरेट ट्रेनर हैं, ने बात करते हुए टाइम मैनेजमेंट के कई टिप्स दिए और कार्यस्थल पर प्रोडक्टिव होने के तरीके बताए। श्री गौरव शुक्ला, डॉ. सीवीआरयू के रजिस्ट्रार और प्रो-वाइस चांसलर श्रीमती जयती मित्रा ने इस तरह के प्रशिक्षण के माध्यम से कर्मचारियों को अपस्किल करने में एलएंडडी/कॉर्पोरेट एचआर टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कुछ अंतराल पर अपने तकनीकी और गैर-तकनीकी कर्मचारियों के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा। सीवीआरयू बिलासपुर के चांसलर श्री संतोष चौबे, आईसेक्ट के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी और आईसेक्ट विश्वविद्यालय समूह की निदेशक श्रीमती अदिति चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की सफलता पर टीम सीवीआरयू और कॉर्पोरेट एचआर/एल एंड डी को बधाई दी।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आईपीएल की हर गेंद पर लग रहा था दाँव - श्यामला हिल्स एमआईजी-4 के कमरे में बैठे थे सटोरिए
दैनिक भास्कर हिंदी: आईपीएल-13 : दिल्ली को मिली पहली हार, हैदराबाद को पहली जीत (राउंडअप)
दैनिक भास्कर हिंदी: आईपीएल-13 : राजस्थान का सामना कोलकाता से, सैमसन-तेवतिया पर रहेगी नजर
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र : आईपीएल के लिए सट्टेबाजी के आरोप में 4 गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र में पत्नी को पीटने वाले आईपीएस का तबादला, महिला आयोग ने लिया संज्ञान (लीड-1)