- देश में कुल 1,80,05,503 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।
- स्थानीय निकायों में ओबीसी कोटा की सीमा 50 फीसदी का उल्लंघन न हो : सुप्रीम कोर्ट
- भाजपा ने असम के पहले 2 चरणों के चुनाव के लिए उम्मीदवार तय किए
- अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही हटाई जाएगी EVM
- ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स: बेंगलुरु देश का सबसे अच्छा शहर, इंदौर 9वें नंबर पर
INDvsENG : रोहित का शानदार शतक, भारत ने सीरीज पर किया कब्जा
डिजिटल डेस्क, ब्रिस्टल। भारत ने टी-20 सीरीज के तीसरे और फाइनल मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। ब्रिस्टल के मैदान पर खेले गए इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी इंग्लैंड ने भारतीय टीम के सामने 20 ओवर में 199 रन का टारगेट सेट किया। भारतीय टीम ने 18.4 ओवर में 3 विकेट गंवाकर यह टारगेट आसानी से हासिल कर मैच और सीरीज अपने नाम कर ली।
भारतीय टीम के लिए शुरुआत जरूर थोड़ी खराब रही। ओपनर शिखर धवन 5 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद ओपनर रोहित शर्मा ने केएल राहुल के साथ मोर्चा संभाला। राहुल भी ज्यादा देर साथ नहीं दे सके और वो भी 10 गेंद पर 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। क्रीज पर आए कप्तान विराट कोहली ने रोहित के साथ मिलकर शानदार 91 रन की साझेदारी की। विराट कोहली अपनी फिफ्टी से चूक गए और 43 रन बनाकर आउट हो गए। मगर दूसरे छोर पर रोहित शर्मा डटे रहे और शानदार शतकीय पारी खेलते हुए भारत को मैच जीताकर नाबाद लौटे। मैच में रोहित शर्मा ने 56 गेंद पर 100 रन की नाबाद पारी खेली। रोहित ने अपनी इस पारी में 11 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए। मैच में हार्दिक पंड्या ने भी 14 गेंद पर धुआंधार 33 रन की पारी खेली। पंड्या ने भी अपनी इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े।
इससे पहले भारत ने मैनचेस्टर में खेले गए सीरीज के पहले टी-20 पहले मैच में जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बनाई थी। इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच कार्डिफ में शुक्रवार देर रात खेला गया। इस मैच को जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में बराबरी कर ली थी। आज का मैच जीतने के साथ ही भारत ने यह तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी में हार्दिक पंड्या थोड़े मंहगे जरूर शाबित हुए, मगर उन्होंने 4 ओवर में 38 रन देकर सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए। इनके अलावा सिद्धार्थ कौल ने 2 विकेट हासिल किए। दीपक चहर और उमेश यादव ने भी 1-1 सफलता प्राप्त की।
इससे पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 198 रन बनाए थे। इंग्लैंड की इस पारी में जेसन रॉय ने 67 रन की शानदार पारी खेली। रॉय के अलावा जोस बटलर (34), एलेक्स हेल्स (30) और जॉनी बेयरस्टो (25) ने शानदार पारी खेली।
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, क्रूणाल पांड्या, सुरेश रैना, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चहर, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव।
इंग्लैंड टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयर्सटो, जैक बाल, जोस बटलर, सैम कुरैन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय और डेविड विले।
कमेंट करें
Real Estate: खरीदना चाहते हैं अपने सपनों का घर तो रखे इन बातों का ध्यान, भास्कर प्रॉपर्टी करेगा मदद

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। किसी के लिए भी प्रॉपर्टी खरीदना जीवन के महत्वपूर्ण कामों में से एक होता है। आप सारी जमा पूंजी और कर्ज लेकर अपने सपनों के घर को खरीदते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि इसमें इतनी ही सावधानी बरती जाय जिससे कि आपकी मेहनत की कमाई को कोई चट ना कर सके। प्रॉपर्टी की कोई भी डील करने से पहले पूरा रिसर्च वर्क होना चाहिए। हर कागजात को सावधानी से चेक करने के बाद ही डील पर आगे बढ़ना चाहिए। हालांकि कई बार हमें मालूम नहीं होता कि सही और सटीक जानकारी कहा से मिलेगी। इसमें bhaskarproperty.com आपकी मदद कर सकता है।
जानिए भास्कर प्रॉपर्टी के बारे में:
भास्कर प्रॉपर्टी ऑनलाइन रियल एस्टेट स्पेस में तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनी हैं, जो आपके सपनों के घर की तलाश को आसान बनाती है। एक बेहतर अनुभव देने और आपको फर्जी लिस्टिंग और अंतहीन साइट विजिट से मुक्त कराने के मकसद से ही इस प्लेटफॉर्म को डेवलप किया गया है। हमारी बेहतरीन टीम की रिसर्च और मेहनत से हमने कई सारे प्रॉपर्टी से जुड़े रिकॉर्ड को इकट्ठा किया है। आपकी सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाए गए इस प्लेटफॉर्म से आपके समय की भी बचत होगी। यहां आपको सभी रेंज की प्रॉपर्टी लिस्टिंग मिलेगी, खास तौर पर जबलपुर की प्रॉपर्टीज से जुड़ी लिस्टिंग्स। ऐसे में अगर आप जबलपुर में प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं और सही और सटीक जानकारी चाहते हैं तो भास्कर प्रॉपर्टी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ध्यान रखें की प्रॉपर्टी RERA अप्रूव्ड हो
कोई भी प्रॉपर्टी खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखे कि वो भारतीय रियल एस्टेट इंडस्ट्री के रेगुलेटर RERA से अप्रूव्ड हो। रियल एस्टेट रेगुलेशन एंड डेवेलपमेंट एक्ट, 2016 (RERA) को भारतीय संसद ने पास किया था। RERA का मकसद प्रॉपर्टी खरीदारों के हितों की रक्षा करना और रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देना है। राज्य सभा ने RERA को 10 मार्च और लोकसभा ने 15 मार्च, 2016 को किया था। 1 मई, 2016 को यह लागू हो गया। 92 में से 59 सेक्शंस 1 मई, 2016 और बाकी 1 मई, 2017 को अस्तित्व में आए। 6 महीने के भीतर केंद्र व राज्य सरकारों को अपने नियमों को केंद्रीय कानून के तहत नोटिफाई करना था।