कल खेला जाएगा पहला टी-20 मुकाबला, बारिश बिगाड़ सकती है मैच का मजा

न्यूजीलैंड बनाम भारत कल खेला जाएगा पहला टी-20 मुकाबला, बारिश बिगाड़ सकती है मैच का मजा
हाईलाइट
  • टी-20 सीरीज के तीनों मुकाबले 18
  • 20 और 22 नवंबर को खेले जाएंगे

डिजिटल डेस्क, वेलिंग्टन। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में हालही में खत्म हुए टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमें वर्ल्ड कप से बाहर होने के तुरंत बाद न्यूजीलैंड पहुंच गई। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेली जानी हैं। दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत कल 18 नवंबर से होनी है। टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंग्टन के मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन वेलिंग्टन के मौसम का हाल देखकर ऐसा लग रहा कि बारिश मैच का मजा पूरा किरकिरा कर सकती है।

बारिश डालेगी मैच में खलल

दरअसल, मौसम विभाग के रिपोर्ट्स के अनुसार 18 नंवबर को वेलिंग्टन में पूरे दिन बारिश होने की संभावना है। रिपोर्ट्स के अनुसार वेलिंग्टन में सुबह 96, वहीं रात को 79 प्रतिशत बारिश की संभावनाएं हैं। न्यूजीलैंड के समयानुसार मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरु होगा और ऐसी पूरी संभावनाएं हैं कि बारिश मैच में खलल डाल सकती है। 

गौरतलब है कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम ने रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई सिनियर्स खिलाड़ियों को आराम दिया है। टी-20 सीरीज में टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है। वहीं वनडे सीरीज की कप्तानी शिखर धवन को सौंपी गई है। टी-20 सीरीज के तीनों मुकाबले 18, 20 और 22 नवंबर को खेले जाएंगे। वहीं 25, 27 और 30 नवंबर को वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। 

टी-20 सीरीज के लिए दोनों टीमें 

भारत- शुभमन गिल, इशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर , कुलदीप यादव, हर्षल पटेल। 

न्यूजीलैंड- फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (w), केन विलियमसन (c), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी। 

 

Created On :   17 Nov 2022 12:25 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story