- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- There will be a special umpire to watch 'No Ball' In IPL next season
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL के अगले सीजन में अब 'नो बॉल' चेक करने के लिए होगा स्पेशल अंपायर

हाईलाइट
- IPL 2020 में अब 'नो बॉल' चेक करने के लिए होगा स्पेशल अंपायर
- स्पेशल अंपायर की आवश्यकता IPL के पिछले सीजन में ‘नो बॉल’ विवादों को देखते हुए पड़ी
डिजिटल डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मुख्यालय में मंगलवार को भारत के पूर्व बल्लेबाज बृजेश पटेल की अध्यक्षता में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) गवर्निग काउंसिल की बैठक हुई। इस बैठक में IPL 2020 सीजन में 'पावर प्लेयर' और ‘नो बॉल’ को देखने के लिए स्पेशल अंपायर को लेकर चर्चा हुई। हालांकि बैठक में पॉवर प्लेयर को लेकर किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सका और अब भविष्य में इस पर और चर्चा होगी। वहीं IPL के अगले सीजन में ‘नो बॉल’ के लिए स्पेशल अंपायर के फैसले को बैठक में सभी ने स्वीकार किया। हालांकि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि, ‘नो बॉल’ के लिए स्पेशल अंपायर तीसरा या चौथा अंपायर, या पूरी तरह से अंपायरिंग टीम में एक नया मेंबर होगा।
इस नियम की आवश्यकता IPL के पिछले सीजन में फील्ड अंपायर द्वारा ‘नो बॉल’ पर दिए गलत फैसलों पर हुए विवादों को देखते हुए पड़ी है। जिसके कारण कई टीमों ने अपने जीते हुए मैच हारे थे। ऐसा ही एक मैच पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच हुआ था। जिसमें RCB के कप्तान विराट कोहली की भारतीय अंपायर एस रवि से बहस भी हो गई थी। अंपायर एस रवि ने इस मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के लसिथ मलिंगा की नो बॉल नहीं देख पाए थे, जिसके कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) मैच हार गई थी।
कोहली ने मैच के बाद के प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा था, हम आईपीएल स्तर पर खेल रहे हैं। यह क्लब स्तर का नहीं है, अंपायरों की आंखें खुली होनी चाहिए। यह एक बड़ी नो-बॉल थी। यहां तक कि मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी मैच के दौरान अंपायरिंग के स्तर पर चिंता व्यक्त की थी।
गवर्निंग काउंसिल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, अब आईपीएल के अगले सीजन में आप नियमित अंपायरों के अलावा एक और स्पेशल अंपायर को देख सकते हैं। जो केवल नो-बॉल चेक करने पर ध्यान देगा। यह फैसला अजीब लग रहा है, लेकिन यह बैठक में हुई चर्चा के बीच था।
अधिकारी ने कहा, "हम टेक्नोलॉजी का उपयोग करना चाहते हैं। हम केवल नो-बॉल पर ध्यान देने के लिए एक और अंपायर रखना चाहते हैं। एक स्पेशल अंपायर होगा, जो केवल नो-बॉल पर केंद्रित होगा और और फिर थर्ड और फोर्थ अंपायर नहीं होगा। IPL में इस कॉन्सेप्ट को लागू करने से पहले इसे प्रायोगिक तौर पर घरेलू टूर्नमेंटों में आजमाया जाएगा।
अधिकारी ने कहा कि 'स्पेशल अंपायर' को किसी भी टूर्नामेंट में आजमाया जा सकता है, यहां तक कि रणजी ट्रॉफी में भी। यह पूछे जाने पर कि आईपीएल की नीलामी कब होगी, उन्होंने कहा कि नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी।
दूसरी तरफ 'पावर प्लेयर' के बारे में अधिकारी ने कहा कि, इस पर कोई भी अंतिम फैसला लेने से पहले आगे इस पर और ज्यादा विचार किया जाएगा। इस नियम के तहत टीम मैच में कभी भी विकेट गिरने के बाद या ओवर खत्म के बाद खिलाड़ी को बदल सकती है। उन्होंने कहा, आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस नियम को लागू करना सही होता। लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस प्रयोग के लिए अब समय नहीं बचा है। सीधे आईपीएल में इसका प्रयोग करने से पहले हमें इस पर और ज्यादा चर्चा करना होगा।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: BCCI का प्लान IPL में 'पावर प्लेयर' लाने का
दैनिक भास्कर हिंदी: द्रविड़ 12 नवंबर को BCCI एथिक्स अधिकारी के सामने पेश होंगे
दैनिक भास्कर हिंदी: गांगुली और द्रविड़ की कल होगी मीटिंग, भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल करने पर होगी चर्चा
दैनिक भास्कर हिंदी: सौरव गांगुली ने BCCI अध्यक्ष पद संभाला, COA प्रमुख विनोद राय ने कहा- मैं बहुत संतुष्ट हूं
दैनिक भास्कर हिंदी: गांगुली ने BCCI अध्यक्ष बनने पर कहा- बोर्ड को वैसे ही चलाऊंगा, जैसे टीम इंडिया को लीड किया