इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन, टॉप पांच में केवल एक भारतीय

These batsmen have scored the most runs in a season of IPL, only one Indian in the top five
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन, टॉप पांच में केवल एक भारतीय
आईपीएल रिकॉर्ड्स इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन, टॉप पांच में केवल एक भारतीय
हाईलाइट
  • विराट ने साल 2016 आईपीएल सीजन में रिकॉर्ड 973 रन बनाए थे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दुनिया की सबसे बड़ी और मुश्किल फ्रेंचाइजी लीग आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है। आईपीएल को विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी टी-20 लीग इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि यहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग के 15 सीजन में ऐसे कई बल्लेबाज हुए जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से मैदान मार लिया। आइए जानते हैं पांच ऐसे बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। 

विराट कोहली- आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली का नाम पहले नंबर पर आता है। विराट ने साल 2016 आईपीएल सीजन के 16 मैचों में 81.08 की औसत और 152.03 की स्ट्राइक रेट से रिकॉर्ड 973 रन बनाए थे। इस दौरान विराट कोहली ने कुल चार शतकीय और 7 अर्धशतकीय पारियां खेली थी। जहां उनका सर्वाधिक स्कोर 113 रन था। 

IPL 2022: विराट कोहली को फार्म हासिल करनी है तो करना होगा कौन-सा काम, रवि  शास्त्री ने दी सलाह - IPL 2022 If Virat Kohli has to regain form then which  work

जोस बटलर- क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपनी अलग पहचान बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर इस लिस्ट में दूसरे नंबर हैं। जोस बटलर ने आईपीएल के पिछले सीजन साल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 17 मैचों में 57.53 की औसत और 149.05 के स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने कुल चार शतकीय और इतनी की अर्धशतकीय पारियां खेली थी। जहां उनका सर्वाधिक स्कोर 116 रन था।

Jos Buttler IPL 2022: जोस बटलर ने फिर दिखाया 'बॉस' अंदाज, जड़े लगातार चार  छक्के, अजिंक्य रहाणे को छोड़ा पीछे - jos buttler smashes 67 runs against  mumbai indians hit 4 consecutive

डेविड वॉर्नर- पॉकेट साइज डायना माइट के नाम से मशहूर डेविड वॉर्नर आईपीएल में सबसे कन्सिसटेंट विदेश बल्लेबाज रहे हैं। डेविड वॉर्नर आईपीएल के हर सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल रहते हैं। वॉर्नर ने साल 2016 आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 17 मैचों में 60.57 की औसत और 151.42 की स्ट्राइक रेट से 848 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 9 अर्धशतकीय पारियां खेली थी। वॉर्नर ने अपने इस बेमिसाल प्रदर्शन से अपनी टीम को चैम्पियन भी बनाया था। 

SRH captain David Warner slams century in New South Wales win

केन विलियमसन- मॉर्डन ऐज के फैब फाइव बल्लेबाजों की लिस्ट में आने वाले केन विलियमसन का नाम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आता है। विलियमसन ने साल 2018 आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 17 मैचों में 52.50 की औसत और 142.44 की स्ट्राइक रेट से 735 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 8 अर्धशतकीय पारियां निकली थी। जहां उनका सर्वाधिक स्कोर 84 रन रहा था। 

IPL 2023: 3 Reasons Why CSK Should Target Kane Williamson In Auction

क्रिस गेल- क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के सबसे धाकड़ बल्लेबाज और यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आता है। क्रिस गेल ने साल 2012 आईपीएल सीजन में 15 मैचों की 14 पारियों में 61.08 की औसत और 160.74 की स्ट्राइक रेट से 733 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और सात अर्धशतक निकले थे। जहां उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 128 रहा था। एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले इन टॉप पांच बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट क्रिस गेल का ही है। 

Chris Gayle Holds The Record Of Most Times Scoring 20 Plus Runs In An Over  In IPL Know Details | IPL 2023: आईपीएल के इतिहास में क्रिस गेल के नाम दर्ज  है ये 'महा रिकॉर्ड', दिग्गज के आसपास नहीं है कोई बल्लेबाज़

Created On :   24 March 2023 9:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story