- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- Virat Kohli Said, Rishabh Pant can't be isolated, here to support him
दैनिक भास्कर हिंदी: IND VS WI: विराट कोहली ने कहा- पंत की काबिलियत पर पूरा भरोसा, उसे मौका दिया जाए

हाईलाइट
- भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच कल राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा
- मैच के पहले गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने खराब फॉर्म से गुजर रहे पंत का बचाव किया
- कोहली ने कहा- पंत की काबिलियत पर पूरा भरोसा, उसे मौका दिया जाए
डिजिटल डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच कल राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच के पहले गुरुवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने खराब फॉर्म से गुजर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बचाव किया।
कप्तान कोहली ने कहा कि, हम निश्चित रूप से पंत की काबिलियत में विश्वास करते हैं। जैसा कि आप कहते हैं, यह खिलाड़ी की जिम्मेदारी है कि वह अच्छा करें, लेकिन हमारी जिम्मेदारी उसे मौका देने की और उसका समर्थन करने की है। उसे समर्थन मिलना चाहिए और यह अपमानजनक है यदि आप ऐसा नहीं करते हैं। विराट ने कहा कि, अगर पंत जरा सी चूक करते हैं तो लोग स्टेडियम में धोनी-धोनी चिल्लाने लगते हैं। उन्होंने कहा कि, यह सम्मानजनक नहीं है और कोई भी खिलाड़ी यह नहीं चाहता।
कोहली ने कहा, ‘‘हाल ही में रोहित शर्मा ने भी कहा था कि, पंत को अकेला छोड़ देना चाहिए। वह एक मैच विजेता है, एक बार जब वह फॉर्म में होता हैं तो उसका खेल बहुत निराला होता है। हम आईपीएल में भी कई बार देख चुके हैं, जहां वह फ्री और रिलेक्स होकर खेलते हैं। वहां उसे अपनी काबिलियत के हिसाब से सम्मान भी मिलता है। आप अपने देश में खेल रहे हैं। तब आप हमेशा उम्मीद करते हैं कि लोगों का समर्थन आपको मिले। उसे इस हद तक अलग नहीं किया जाना चाहिए।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: IND VS WI: फिटनेस अभ्यास को अगले स्तर पर ले गए हैं कोहली एंड टीम, देखें वीडियो
दैनिक भास्कर हिंदी: IND VS WI: पहले टी-20 मुकाबले के लिए हैदराबाद पहुंची टीम इंडिया, विराट ने ट्विटर पर शेयर की फ्लाइट सेल्फी
दैनिक भास्कर हिंदी: कोहली ने कहा- ट्रोल्स की परवाह नहीं करते शास्त्री
दैनिक भास्कर हिंदी: गंभीर ने कहा- कोहली को ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने से पीछे नहीं हटना चाहिए
दैनिक भास्कर हिंदी: कोहली ने कहा- मुझे भी असफलताएं परेशान करती हैं