गायकवाड की धुआंधार पारी से हैरान था

Was surprised by Gaikwads scintillating innings: Conway
गायकवाड की धुआंधार पारी से हैरान था
कॉनवे गायकवाड की धुआंधार पारी से हैरान था
हाईलाइट
  • कॉनवे ने गेंदबाज मुकेश चौधरी की भी चार विकेट लेने की तारीफ की

डिजिटल डेस्क, पुणे। चेन्नई सुपर किंग्स के न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने कहा है कि 1 मई को यहां एमसीए स्टेडियम में अपनी 13 रन की जीत में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों को ऋतुराज गायकवाड द्वारा पिटाई करते हुए देखना अच्छा लगा। कॉनवे मैच में गायकवाड के शुरुआती साथी थे और दोनों ने हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की, जिससे गत आईपीएल चैंपियन ने 200 से अधिक का कुल स्कोर बनाया और फिर केन विलियमसन की अगुवाई वाली टीम को 189 के स्कोर पर ही सीमित कर दिया।

जबकि कॉनवे ने खुद नाबाद 85 रनों का योगदान दिया। कीवी बल्लेबाज ने कहा कि वह गायकवाड की धुआंधार पारी से चकित रह गए थे।गायकवाड ने 57 गेंदों में 99 रन बनाए, उनकी पारी में छह चौके और इतने ही छक्के शामिल थे, जिसे उन्होंने कॉनवे के साथ रिकॉर्ड 182 रन की साझेदारी की थी।

कॉनवे ने सीएसके टीवी को बताया, यह एक बहुत ही खास साझेदारी थी। गायकवाड ने जिस तरह से खेला वह शानदार था। मैं उन्हें दूसरे छोर से देखकर आनंद ले रहा था। कॉनवे ने गेंदबाज मुकेश चौधरी की भी चार विकेट लेने की तारीफ की।

आईएएनएस

Created On :   3 May 2022 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story