भारत को चार विकेट से हराकर इंग्लैंड ने टूर्नामेंट में जीत के साथ खोला खाता

Womens World Cup: After defeating India by four wickets, England opened the account with victory in the tournament
भारत को चार विकेट से हराकर इंग्लैंड ने टूर्नामेंट में जीत के साथ खोला खाता
महिला विश्व कप भारत को चार विकेट से हराकर इंग्लैंड ने टूर्नामेंट में जीत के साथ खोला खाता
हाईलाइट
  • भारत की ओर से मेघना ने तीन विकेट
  • झूलन
  • गायकवाड़ और पूजा ने 1-1 विकेट झटका

डिजिटल डेस्क, माउंट माउंगानुईक। बे ओवल में यहां महिला विश्व कप के मैच में भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने चार विकेट से जीत दर्ज की। जीत के साथ टीम ने तीन लगातार हार के बाद अपना पहला मैच जीतकर खाता खोला है।  इंग्लैंड ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड की चार्लोट डीन के सामने घुटने टेक दिए। डीन के चार विकेट की मदद से इंग्लैंड ने भारत को 134 रन पर ही ढेर कर दिया।

भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। मंधाना के अलावा ऋचा घोष ने 33 और झूलन गोस्वामी ने 20 रन बनाए। हरमनप्रीत 14 रन बनाकर पवेलियन लौटी। इंग्लैंड की ओर से चार्लोट डीन ने 4, श्रुबसोल ने दो और एक्लेस्टोन, क्रास को 1-1 विकेट मिला।

135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। मेघना और गोस्वामी ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों को आउट करते हुए वापस पवेलियन भेज दिया। हालांकि नताली साइवर ने तेजी से रन बनाते हुए इंग्लैंड की पारी को संभाला और आउट होने से पहले 46 गेंदों में आठ चौके के साथ 45 रन की पारी खेली। कप्तान हीथर नाइट (53) ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।

भारत की ओर से मेघना ने तीन विकेट, झूलन, गायकवाड़ और पूजा ने 1-1 विकेट झटका। वहीं, इंग्लैंड ने 31.1 ओवर में छह विकेट पर 136 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। मिताली राज के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने वल्र्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत छह मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ की थी।

टीम ने पाकिस्तान को 107 रन से करारी शिकस्त दी थी। हालांकि दूसरे मैच में ही भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने 62 रन से शिकस्त दी। अपने आखिरी मैच में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 155 रनों से हराकर बड़ी जीत हासिल की। वहीं, इंग्लैंड ने भारत को हराकर एक बार फिर वल्र्ड कप में टीम के अभियान को तगड़ा झटका दिया है।

संक्षिप्त स्कोर :

भारत : 134 पर ऑल आउट (स्मृति मंधाना 35, ऋचा घोष 33; चार्ली डीन 4/23, अन्या श्रुबसोल 2/20)।

इंग्लैंड : 136/6 (हीथर नाइट नाबाद 53, नताली साइवर 45, मेघना सिंह 3/26)।

आईएएनएस

Created On :   16 March 2022 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story