World Cup 2019: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 34 रनों से हराया, सीजन की पहली जीत

World Cup 2019: Sri Lanka defeat Afghanistan by 34 runs
World Cup 2019: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 34 रनों से हराया, सीजन की पहली जीत
World Cup 2019: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 34 रनों से हराया, सीजन की पहली जीत
हाईलाइट
  • ICC वनडे वर्ल्ड कप के 7वें मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 34 रनों से हरा दिया
  • अफगानिस्तान की टीम सभी विकेट खोकर 32.4 ओवर में 152 रन ही बना सकी
  • डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से अफगानिस्तान को 187 रनों का लक्ष्य मिला था
  • हले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 36.5 ओवर में 201 रन पर ऑलआउट हो गई

डिजिटल डेस्क, लंदन। ICC वनडे वर्ल्ड कप के 7वें मैच में  श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 34 रनों से हरा दिया। कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स मैदान पर खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नइब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। बारिश प्रभावित इस मैच को 41-41 ओवर का कर दिया गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 36.5 ओवर में 201 रन पर ऑलआउट हो गई। हलांकि अफगानिस्तान को जीत के लिए डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से 187 रनों का लक्ष्य मिला था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम सभी विकेट खोकर 32.4 ओवर में 152 रन ही बना सकी। श्रीलंका के नुआन प्रदीप को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 9 ओवर में 31 रन देकर चार विकेट चटकाए।

 

स्कोरकार्ड (श्रीलंका)

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
दिमुथ करुणारत्ने कै. नजीबुल्ला बो. मोहम्मद नबी 30 45 3 0
कुसल परेरा कै. मोहम्मद शहजाद बो. राशिद खान 78 81 8 0
लाहिरू थिरिमाने बो. मोहम्मद नबी 25 34 1 0
कुसल मेंडिस कै. रहमत शाह बो. मोहम्मद नबी 2 2 0 0
एंंजेलो मैथ्यूज कै. रहमत शाह बो. मोहम्मद नबी 0 2 0 0
धनंजय डिसिल्वा कै. शहजाद बो. हामिद हसन 0 4 0 0
थिसारा परेरा रन आउट (हसमतउल्ला/शहजाद) 2 4 0 0
इसरू उडाना बो. दौलत जादरान 10 21 0 1
सुुरंगा लकमल नॉटआउट 15 13 2 0
लसिथ मलिंगा बो. दौलत जादरान 4 14 1 0
नुआन प्रदीप बो. राशिद खान 0 4 0 0

रन : 201/10, ओवर : 36.5, एक्स्ट्रा : 35
विकेट पतन : 1-92, 2-144, 3-146, 4-146, 5-149, 6-159, 7-178, 8-180, 9-199, 10-201

गेंदबाजी : दौलत जादरान 6-0-34-2, हामिद हसन 7-0-53-1, मुजीब उर रहमान 3-0-19-0, मोहम्मद नबी 9-0-30-4, गुलबदीन नईब 4-0-38-0, राशिद खान 7.5-1-17-2

 

स्कोरकार्ड (अफगानिस्तान)

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
मोहम्मद शहजाद कै. करुणारत्ने बो. मलिंगा 7 12 1 0
हजरतउल्ला जजाई कै. थिसारा बो. प्रदीप 30 25 3 1
रहमत शाह कै. मैथ्यूज बो. उडाना 2 11 0 0
हसमतउल्ला शाहिदी कै. कुसल परेरा बो. प्रदीप 4 17 0 0
मोहम्मद नबी बो. थिसारा परेरा 11 16 1 0
गुलबदीन नईम एलबीडब्ल्यू बो. नुआन प्रदीप 23 32 2 0
नजीबुल्ला जादरान रन आउट (करुणारत्ने) 43 56 6 0
राशिद खान बो. नुआन प्रदीप 2 4 0 0
दौलत जादरान बो. लसिथ मलिंगा 6 18 1 0
हामिद हसन बो. लसिथ मलिंगा 6 5 0 1
मुजीब उर-रहमान नॉटआउट 1 1 0 0

रन : 152/10, ओवर : 32.4, एक्स्ट्रा : 17
विकेट पतन : 1-34, 2-42, 3-44, 4-57, 5-57, 6-121, 7-123, 8-136, 9-145, 10-152

गेंदबाजी : लसिथ मलिंगा 6.4-0-39-3, सुरंगा लकमल 6-0-27-0, इसुरू उडाना 6-0-28-1, नुआन प्रदीप 9-1-31-4, थिसारा परेरा 4-0-19-1, धनंजय डिसिल्वा 1-0-7-0

 

टीमें :
श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, कुसल परेरा (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डिसिल्वा, नुआन प्रदीप, थिसारा परेरा, इसुरू उडाना, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा।

अफगानिस्तान : गुलबदीन नइब (कप्तान), हजरतउल्ला जजाई, रहमत शाह, हसमतउल्ला शाहिदी, मोहम्मद नबी, नजीबुल्ला जादरान, राशिद खान, दौलत जादरान, मुजीब उर रहमान, हामिद हसन।
 

Created On :   4 Jun 2019 7:26 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story