वनडे क्रिकेट की बात करें तो भारतीय टीम के लिए साल 2019 शानदार रहा है। वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार को छोड़ दिया जाए तो, उसके अलावा भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया में 2-1 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 4-1 की शानदार सीरीज जीत रही तो घर में ऑस्ट्रेलिया से 2-3 से हार मिली। इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ उसके और अपने घर में शानदार सीरीज जीत भी रही।
वनडे
मैच: 28, जीत: 19, हार: 8, बेनतीजा: 1
सबसे अधिक रन: रोहित शर्मा (1,490)
बेस्ट स्कोर: रोहित शर्मा (149)
सबसे अधिक विकेट: मोहम्मद शमी (42)
बेस्ट बोलिंग: युजवेंद्र चहल (6/42)
सबसे बड़ी जीत: 125 रन (vs वेस्ट इंडीज, मैनचेस्टर)
डेब्यू: मोहम्मद सिराज, विजय शंकर, शुभमन गिल, शिवम दुबे, नवदीप सैनी