R Ashwin ILT20 Auction: इंटरनेशनल टी20 लीग में खेलते नजर आएंगे आर. अश्विन! ऑक्शन में दिया अपना नाम, 2 दिसंबर से 4 जनवरी तक खेला जाएगा टूर्नामेंट

इंटरनेशनल टी20 लीग में खेलते नजर आएंगे आर. अश्विन! ऑक्शन में दिया अपना नाम, 2 दिसंबर से 4 जनवरी तक खेला जाएगा टूर्नामेंट
  • अश्विन ने 27 अगस्त को लिया आईपीएल से संन्यास
  • ILT20 ऑक्शन में दिया अपना नाम
  • 30 सितंबर को होगी नीलामी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पूर्व लीजेंड क्रिकेटर आर. अश्विन ने इंटरनेशनल लीग टी-20 (ILT20) के ऑक्शन में अपना नाम दिया है। टूर्नामेंट का आगाज यूएई में 2 दिसंबर से होगा और समापन 4 जनवरी को होगा। इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 30 सितंबर को होगी।

अश्विन ने इसे लेकर एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बात की। उन्होंने कहा, 'मैंने अपना नाम ILT20 नीलामी के लिए भेज दिया है। उम्मीद है कि मुझे कोई खरीदार मिलेगा। इस बार लीग में खिलाड़ियों को चुनने के लिए ड्राफ्ट की जगह नीलामी प्रणाली अपनाई गई है। नीलामी 30 सितंबर को दुबई में होगी।' बता दें कि अश्विन ने दिसंबर 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स और 27 अगस्त को IPL से संन्यास लिया था।

कई भारतीय क्रिकेट खेल चुके लीग

आर अश्विन से पहले भी कई भारतीय क्रिकेटर इस लीग में खेल चुके हैं। यदि अश्विन नीलामी में बिक जाते हैं तो वह इस लीग में खेलने वाले सबसे बड़े भारतीय क्रिकेटर होंगे। उनसे पहले केवल रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान और अंबाती रायुडू ही इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुके हैं। लीग की 5 फ्रेंचाइजी भारतीय मालिकों के पास हैं। इंटरनेशनल टी20 लीग में कुल 6 टीमें खेलती हैं। इनके नाम MI एमिरेट्स, गल्फ जायंट्स, अबूधाबी नाइट राइडर्स, शारजाह वॉरियर्स, दुबई कैपिटल्स और डेजर्ट वाइपर्स। मौजूदा चैंपियन दुबई कैपिटल्स है।

अश्विन के करियर की बात करें तो उन्होंने 287 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 765 विकेट हैं। इसी के साथ उन्होंने करीब साढ़े 4 हजार रन भी बनाए हैं। वहीं आईपीएल में उनके नाम 221 मैचों में 187 विकेट और 833 रन भी हैं।

Created On :   31 Aug 2025 9:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story