R Ashwin IPL Retirement: रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से भी लिया संन्यास, CSK की टीम का थे हिस्सा, दुनियाभर की टी20 लीग्स में खेलते रहने का किया ऐलान

रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से भी लिया संन्यास, CSK की टीम का थे हिस्सा, दुनियाभर की टी20 लीग्स में खेलते रहने का किया ऐलान
  • रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से भी लिया संन्यास
  • CSK की टीम का थे हिस्सा
  • दुनियाभर की टी20 लीग्स में खेलते रहने का किया ऐलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से र‍िटायर की अनाउंसमेंट कर दी है। अश्विन ने यह बात भी साफ कर दी है साफ किया कि वह अब IPL में खेलते हुए नहीं द‍िखेंगे, पर वो दुनिया भर में चल रहीं तमाम टी20 फ्रेंचाइजी लीग्स में खेलते दिखाई देंगे। वह पिछले सीजन में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे। अश्विन को सीएसके ने नीलामी में 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया था।

अश्विन ने अपने ट्वीट में कही ये बात

अश्विन ने ट्वीट में लिखा, 'आज एक खास दिन है और इसलिए एक खास शुरुआत भी। कहा जाता है कि हर अंत एक नई शुरुआत लेकर आता है। मेरा समय बतौर आईपीएल क्रिकेटर आज समाप्त हो रहा है, लेकिन दुनिया भर की अलग-अलग लीगों में खेल के नए अनुभवों का मेरा सफर आज से शुरू हो रहा है। मैं सभी फ्रेंचाइजियों का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे बेहतरीन यादें और रिश्ते दिए। सबसे अहम तौर पर मैं आईपीएल और बीसीसीआई का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अब तक मुझे इतना कुछ दिया। आगे आने वाले समय का पूरा आनंद लेने और उसका सबसे अच्छा उपयोग करने के लिए उत्साहित हूं।'

अश्विन का आईपीएल करियर

अश्विन आईपीएल में सीएसके के अलावा राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा रहे। वह पंजाब टीम की कमान भी संभाल चुके हैं। अश्विन ने आईपीएल में 220 मैचों में 187 विकेट लिए। उनका इकोनॉमी रेट 7.2 का रहा। 34 रन देकर चार विकेट उनका बेस्ट परफॉर्मेस रहा है। इसके अलावा उन्होंने 118.16 के स्ट्राइक रेट से 833 रन भी बनाए। इनमें एक अर्धशतक शामिल है। इसी लीग के जरिये अश्विन दुनिया भर में छाए थे और भारतीय टीम में जगह बनाई थी।

Created On :   27 Aug 2025 11:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story