भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज: डेब्यू पर बोले रजत पाटीदार, देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सपना सच होने जैसा

डेब्यू पर बोले रजत पाटीदार, देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सपना सच होने जैसा
  • इंग्लैंड के खिलाफ किया डेब्यू
  • बताया सपना सच होने जैसा
  • जायसवाल की शतकीय पारी की प्रशंसा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में डेब्यू करने वाले मध्यप्रदेश के रजत पाटीदार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि देश का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए सपना सच होने जैसा था। आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलने वाले इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, मुझ पर क्रीज पर जाते हुए कोई दबाव नहीं था, क्योंकि मैंने घरेलू क्रिकेट में काफी मैच खेले हैं।

विशाखापत्तनम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाटीदार ने भारत की पहली पारी में 72 बॉल पर 32 रन की छोटी मगर महत्वपूर्ण पारी खेली। अपनी पारी पर उन्होंने कहा- मेरी पारी अच्छी थी, लेकिन मुझे इसे बड़ा करना होगा। उन्हें इंग्लैंड के स्पिनर रेहान अहमद ने बोल्ड किया।

रजत ने बताया कि उन्हें मैच के एक दिन पहले यानी गुरुवार की शाम पता चला कि वह शुक्रवार से शुरू होने वाले मैच में अंतिम ग्यारह में शामिल होने का मौका मिलने जा रहा है। इस दौरान वह इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट में इंडिया ए का हिस्सा थे।

पहले मैच में खेलने के दबाव के बारे में मध्य प्रदेश के लिए साल-2015 में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले रजत ने कहा, 'मैं ए स्तर (न्यूजीलैंड और इंग्लैंड) की दो सीरीज खेल चुका हूं। जब आप उस स्तर पर खेलते हो, तो आपका आत्मविश्ववास बढ़ता है। हाल में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलकर मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा, जिसके खिलाफ 2 शतक मेरे लिए काफी अहम रहे।'

वहीं डेब्यू के लिए लंबे इंतजार के बारे में बात करते हुए 30 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा, 'भारतीय क्रिकेट में इतना लंबा इंतजार सामान्य है। काफी खिलाड़ी हैं] तो मैं सिर्फ उन चीजों पर ध्यान लगा रहा था जो मेरे हाथों में है। इसलिए 30 साल की उम्र में पदार्पण कर रहा हूं, लेकिन यह अच्छा अहसास है।'

यशस्वी जायसवाल की शानदार शतकीय पारी पर उन्होंने कहा, 'हम लंबे समय तक खेलने के बारे में बात कर रहे थे। यशस्वी काफी अच्छा खिलाड़ी है, वह जिस तरह गेंदबाजों को धुनता है, वह काबिलेतारीफ है।'

Created On :   2 Feb 2024 8:50 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story