दुखद: क्राइम शो 'सीआईडी' फेम दिनेश फड़नीस का हुआ निधन, 57 साल की उम्र में मल्टिपल ऑर्गन फेल्योर के चलते हुआ निधन
- टीवी जगत से दुखद खबर आई सामने
- क्राइम शो 'सीआईडी' फेम दिनेश फड़नीस का हुआ निधन
- मल्टिपल ऑर्गन फेल्योर के चलते हुआ निधन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। टीवी जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है। सोनी टीवी के मोस्ट पॉपुलर क्राइम शो 'सीआईडी' में एक सीआईडी ऑफिसर फ्रेड्डी का मशहूर किरदार निभाने वाले दिनेश फड़नीस का निधन हो गया है। दिनेश फड़नीस ने कांदिवली के तुंगा अस्पाल में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात 12 बजे अंतिम सांस ली। 57 साल के दिनेश फड़नीस का मल्टिपल ऑर्गन फेल्योर के चलते निधन हो गया है। इस खबर को सुनने के बाद टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि, दिनेश फड़नीस 1998 में सीआईडी के शुरुआत से ही शो के साथ जुड़े थे और सीआईडी के दो दशक के सफर में वो हमेशा शो में दिखाई दिये और लोगों को जमकर एंटरटेन भी किया।
अभिनेता का अंतिम संस्कार
अभिनेता का अंतिम संस्कार आज यानी पांच दिसंबर को होगा। अभिनेता का अंतिम संस्कार अब दौलत नगर श्मशान, बोरीवली पूर्व में किया जाएगा। सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो 'सीआईडी' की पूरी स्टार कास्ट इस समय उनके आवास पर है। दिनेश की हालत गंभीर थी और वे अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। वे लीवर डैमेज से लड़ाई लड़ रहे थे। इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि अभिनेता को दिल का दौरा पड़ा है, जिसे दयानंद शेट्टी ने खारिज कर दिया था। वे 30 नवंबर से अस्पताल में भर्ती थे।
20 साल सीआईडी में किया काम
दिनेश फड़नीस 1998 सीआईडी के शुरुआत से ही शो के साथ जुड़े थे और CID के दो दशक के सफर में वो हमेशा शो में दिखाई दिये है। उन्होंने इस शो में 20 साल काम किया है और अपने किरदार से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई। टीवी के अलावा दिनेश फडनीस ने फिल्मों में भी काम किया। सरफरोश में उन्होंने इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई थी। 2000 में रिलीज हुई फिल्म मेला में भी उनका कैमियो देखने को मिला था। 2001 में रिलीज हुई ऑफिसर में भी वो इंस्पेक्टर के रोल में नजर आए थे। इसके अलावा वे ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 में भी वो नजर आए थे।
Created On :   5 Dec 2023 10:58 AM IST