हरिद्वार के कनखल में दिल्ली के पर्यटक की कार बनी आग का गोला

हरिद्वार के कनखल में दिल्ली के पर्यटक की कार बनी आग का गोला
Delhi tourist's car turns into a ball of fire in Haridwar's Kankhal.
डिजिटल डेस्क, हरिद्वार। दिल्ली से उत्तराखंड घूमने पहुंचे पर्यटक की जान बच गई। दुकान के सामने पाकिर्ंग में खड़ी दिल्ली पर्यटक की कार आग का गोला बन गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने बमुश्किल जलती हुई कार की आग बुझाई। हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में से दिल्ली के एक पर्यटक की कार पूरी जल गई। दमकल महकमे ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। घटना हरिराम आर्य इंटर कालेज के पास घटित हुई।
दिल्ली के राणा प्रताप बाग निवासी सागर शर्मा पुत्र रमेश चंद्र शर्मा अपने परिवार के साथ यहां आए थे। दोपहर के वक्त उनकी कार गंगेश्वर अमृत कुटीर के बाहर खड़ी थी। देखते ही देखते कार में आग लग गई।आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। राहगीर एकत्र हो गए।
इधर, दिल्ली का परिवार भी बिल्डिंग से निकलकर बाहर आ गया। राहगीरों ने कार में आग लगने की सूचना दमकल महकमे को दी। दमकलकर्मी जब तक मौके पर पहुंचे तब तक पूरी कार को आग चपेट में ले चुकी थी।
दमकलकर्मियों ने आग पर जैसे तैसे काबू पाया। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगना माना जा रहा है। पूरी कार जल चुकी है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Jun 2023 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story