मुंबई के जुहू में चार नाबालिग लड़के डूबे, दो का शव बरामद
दो अन्य, मनीष योगेश भोगानिया (12) और जय रोशन ताजबरिया (15) अभी भी समुद्र में लापता हैं। बिपोरजोय चक्रवाती तूफान से पहले समुद्र उफान पर है और ऊंची लहरें उठ रही हैं। सोमवार शाम डूबने वाले कुल पांच पीड़ितों में से एक लड़के को स्थानीय लोगों और मछुआरों ने बचा लिया था। मुंबई पुलिस, बीएमसी फायर ब्रिगेड ने स्पीडबोट के साथ भारतीय नौसेना के एक हेलिकॉप्टर के साथ लगभग आधी रात तक समुद्र में खोजबीन की।
ये पांचों उन आठ स्कूली दोस्तों में शामिल थे, मंगलवार को स्कूल खुलने से एक दिन पहले सोमवार दोपहर जुहू में आधे दिन की पिकनिक मनाने गए थे। आठ में से पांच ने कथित तौर पर चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया और मछली पकड़ने के एक छोटे से घाट पर चले गए जहां से वे समुद्र की लहरों के साथ आधा किलोमीटर भीतर बह गए। सभी आठ छात्रों में से कोई भी तैरना नहीं जानता था। वे वकोला के एक झुग्गी क्षेत्र में रहते थे। मुंबई में इस मानसून मौसम की यह पहली बड़ी त्रासदी है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Jun 2023 3:21 PM IST