लिव इन पार्टनर के घर पर 72 घंटे से धरना दे रही युवती, बेवफाई का आरोप, घर वाले फरार
लालधारी बास्की पूर्व पीडीएस डीलर स्वर्गीय हेमलाल बास्की का पुत्र है। बहामुनी ने बताया कि पीडीएस दुकान में अनाज उठाव के लिए आने के दौरान लालधारी से उसका परिचय हुआ और यह परिचय धीरे-धीरे प्यार में बदल गया। लालधारी चार साल तक उसके घर में आकर रात में रुकता था। नवंबर 2022 में वह उसे अपने घर ले आया और मार्च 2023 तक मैं उसके घर पर रही। अप्रैल की शुरूआत में लालधारी के घरवालों ने मुझे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और बाद में घर से निकाल दिया।
इस बीच लालधारी भी बीते दो महीने से गायब है और उसका अब फोन भी नहीं लगता। कॉल करने पर फोन स्विच ऑफ बताता है। इस मामले में पेटरवार प्रमुख शारदा देवी और भाजपा नेता देवी दास ने बताया कि युवती को न्याय दिलाने के लिए वे प्रयत्नशील हैं और उसे उसका हक दिलाकर रहेंगे। लालधारी कहीं भी रहे उसे अपने घर आना होगा और लड़की को उसका हक देना होगा।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Jun 2023 5:48 PM IST